दिल्ली

delhi

50 लाख रुपये की फिरौती के लिए जिम के बाहर गोली चलाने वाले बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार - miscreants arrested who fired

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 13, 2024, 9:27 PM IST

Police arrested miscreants who fire outsided gym: दिल्ली में जिम के बाहर फायरिंग करने वाले बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने 50 लाख रुपये की फिरौती मांगने के लिए ऐसा किया था.

जिम के बाहर फायरिंग करने वाले बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
जिम के बाहर फायरिंग करने वाले बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार (ETV Bharat)

नई दिल्ली:राजधानी में 50 लाख रुपए की फिरौती मांगने के मंसूबे से बुराड़ी इलाके के जिम के बाहर फायरिंग करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. दरअसल घटना की सूचना पुलिस को दी गई थी, जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को ढूंढना शुरू किया था. डीसीपी मनोज कुमार मीणा ने बताया कि इन आरोपियों को पकड़ने के लिए स्पेशल स्टाफ और बुराड़ी थाने की पुलिस की टीम का गठन किया था. सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ गुप्त सूत्रों के आधार पर आरोपियों की पहचान की थी.

इसके बाद उतर प्रदेश के बुलंदशहर में छापेमारी कर एक नाबालिग समेत तीनों आरोपियों को गिरफ्तार. आरोपियों की पहचान निखिल खत्री और गगनदीप के रूप में की गई. पूछताछ में खुलासा हुआ कि यह बदमाश बॉक्सर गैंग से जुड़े हुए हैं और उसी के इशारे पर फिरौती मांगते हैं. जब इन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया तो, उनके पास से एक पर्ची मिली, जिसपर जिम के मालिक से 50 लाख रुपए की फिरौती मांगने के लिए लिखी थी. हालांकि फिरौती मांगने से पहले ही उन्होंने घबराहट में हवाई फायरिंग की और वहां से फरार हो गए. डीसीपी ने आगे बताया कि पूरे गैंग को जेल में सन्नी ठाकरान उर्फ बॉक्सर गैंगस्टर चला रहा है. वह गैंगस्टर इस तरह के कार्य के लिए ज्यादातर नाबालिग बच्चों का इस्तेमाल करता है. आरोपियों के पास से देसी कट्टे, बाइक व अन्य सामान बरामद किया गया है. फिलहाल उनसे आगे की पूछताछ की जा रही है.

यह भी पढ़ें-प्रेमिका से मिलने गए प्रेमी की हत्या मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, आठ फरार

पाउडर गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार: वहीं एक अन्य मामले में उत्तरी दिल्ली की स्पेशल स्टाफ और सदर थाने की पुलिस ने पाउडर गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया. आरोपी व्यक्ति के शरीर पर एक सफेद पाउडर डालने के बाद उसका ध्यान भटका कर लूटपाट और झपटमारी जैसी वारदात को अंजाम दिया करते थे. दरसअल इलाके से एक वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की. हालांकि पुलिस को किसी घटना की शिकायत नहीं मिली है. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

यह भी पढ़ें-दिल्ली में इंजीनियर से 12 लाख की ठगी, आरोपी जोधपुर से गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details