पलामू: पुलिस ने झोला छाप डॉक्टर मोहम्मद फिरोज खान उर्फ रहमान अपहरण कांड के मास्टर माइंड को गिरफ्तार कर लिया है. घटना का मास्टरमाइंड दिग्विजय सिंह उर्फ डुक्कू अपने ससुराल में छिपा हुआ था. 26 फरवरी को अपराधियों ने पलामू के हुसैनाबाद से झोलाछाप डॉक्टर मोहम्मद फिरोज खान उर्फ रहमान खान का अपहरण कर लिया था.
पुलिस ने छह अपराधियों को किया था गिरफ्तार
पुलिस ने पूरे मामले में कार्रवाई करते हुए अपहृत डॉक्टर मोहम्मद फिरोज खान को बरामद कर लिया था, जबकि छह अपराधियों को भी गिरफ्तार किया था. डॉक्टर की बरामदगी के बाद से अपहरण कांड का मास्टरमाइंड दिग्विजय सिंह उर्फ डुक्कू फरार था. जिसकी पुलिस लगातार तलाश कर रही थी. इसी बीच पलामू पुलिस को सूचना मिली कि दिग्विजय सिंह पलामू के तरहसी इलाके में अपने ससुराल में छिपा हुआ है, इसी सूचना के आलोक में हुसैनाबाद थाना पुलिस ने छापेमारी कर दिग्विजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया. पलामू एसपी रिष्मा रमेशन ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है, उन्होंने बताया कि जिस कार से अपहरण की घटना को अंजाम दिया गया था, उसे भी बरामद कर लिया गया है.
इलाज कराने के बहाने किया गया था अपहरण