उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बीजेपी नेता की भाभी के हत्याकांड का खुलासा, कर्ज ने प्रेमी जोड़े को बनाया हत्यारा, चेन-अंगूठी के लालच में हुआ मर्डर - Vijayalakshmi murder case Kichha

SSP Manjunath TC, Kichha Vijayalakshmi murder case, BJP leader sister in law murder उत्तराखंड में बीते दिनों हुई बीजेपी नेता की भाभी की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में प्रेमी जोड़े को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने अपना कर्ज उतारने के लिए बीजेपी नेता की भाभी की हत्या की थी.

kichha
हत्या का खुलासा. (ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 4, 2024, 8:01 PM IST

Updated : Jul 4, 2024, 9:57 PM IST

कर्ज ने प्रेमी जोड़े को बनाया हत्यारा! (ईटीवी भारत.)

रुद्रपुर: उधमसिंह नगर जिले के किच्छा क्षेत्र में बीती 28-29 जून की रात को संदिग्ध परिस्थितियों में हुई बुजुर्ग महिला के मौत की गुत्थी पुलिस ने सुलझा दी है. महिला की मौत बीमारी के कारण नहीं हुई थी, बल्कि महिला का मर्डर किया गया था. हत्यारोपी कोई और नहीं, बल्कि महिला की जानकार ही निकली, जिसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर महिला की हत्या की थी. उधमसिंह नगर एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने पूरे मामला का खुलासा किया.

उधमसिंह नगर एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि किच्छा के पंत कॉलोनी में बीजेपी नेती की भाभी विजय लक्ष्मी अपने पति के साथ रहती थी. विजय लक्ष्मी के दो बेटे और एक बेटी है. एक बेटा विदेश में है, दूसरा बेटा नोएडा और बेटी भी किसी दूसरे शहर में नौकरी करती है. वारदात की रात विजय लक्ष्मी के पति भी किसी काम के बाहर गए हुए थे. विजय लक्ष्मी घर पर अकेली थी, जिसका आरोपियों ने फायदा उठाया और 28-29 जून की रात को विजय लक्ष्मी की हत्या कर दी.

देवर ने देखी सबसे पहले लाश: पुलिस ने बताया कि 29 जून सुबह को विजय लक्ष्मी के देवर व बीजेपी नेता प्रवीण जायसवाल अपने भाई के घर गए तो देखा कि कमरे में विजय लक्ष्मी मृत अवस्था में पड़ी हुई हैं. उन्होंने तत्काल इसकी जानकारी फोन पर अपने भतीजे यानी विजय लक्ष्मी के बेटे को दी. इसके बाद सभी घर पहुंचे.

सोने की चेन और अंगूठी गायब होने से हुआ शक: पहले सभी विजय लक्ष्मी की मौत का कारण बीमारी मानकर चल रहे थे, क्योंकि विजय लक्ष्मी अस्थमा की मरीज थी. लेकिन अंतिम संस्कार से पहले परिजनों की नजर विजय लक्ष्मी गले और हाथों की उंगलियों पर पड़ी. विजय लक्ष्मी के गले से चेन और हाथ के सोने की अंगूठी गायब थी. इसके बाद परिजनों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी. पुलिस ने भी शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा.

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सच आया सामने: पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत का कारण बीमारी नहीं, बल्कि दम घुटना बताया गया. इसके बाद महिला के देवर धर्मराज जायसवाल ने दो जून को किच्छा कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया और पुलिस ने मामले की जांच शुरू की.

अंजलि पर गया शक: परिजनों ने पुलिस को बताया कि 28 जून की रात को पंत कॉलोनी में रहने वाली अंजलि भी विजय लक्ष्मी के साथ थी. इसके बाद पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली तो सामने आया कि एक युवक, अंजलि के साथ विजय लक्ष्मी के घर के बाहर टहल रहा था. अंजली का विजय लक्ष्मी के यहां आना-जाना था.

पुलिस ने अंजलि और उसके प्रेमी को उठाया: शव के आधार पर पुलिस ने अंजलि और उसके प्रेमी शिवम (निवासी शाहजहांपुर, यूपी) को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की. पहले तो दोनों ने पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया, लेकिन जब पुलिस ने सख्ती दिखाई और सीसीटीवी फुटेज सामने रखे तो दोनों ने सच उगल दिया.

कर्ज से छुटकार पाने के लिए अंजलि ने की हत्या: पुलिस ने बताया कि अंजलि का मकान बन रहा है. इसलिए उस पर काफी कर्ज हो रखा. इसी कर्ज से छुटकारा पाने के लिए अंजलि ने विजय लक्ष्मी के घर में लूट की योजना बनाई. इस कांड में उसने अपने प्रेमी शिवम को भी शामिल किया.

पुलिस के अनुसार, अंजलि को पता था कि 28 जून को विजय लक्ष्मी घर पर अकेली है. इसलिए वो शिवम के साथ मिलकर विजय लक्ष्मी के घर गई और पायदान से विजय लक्ष्मी का मुंह व गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. हत्या के बाद दोनों ने विजय लक्ष्मी की गले में पड़ी सोने की चेन और अंगूठी समेत अन्य कीमती समान चुराया और फरार हो गए. पुलिस ने दोनों आरोपियों से चोरी का सामान भी बरामद कर लिया है. किच्छा पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है.

पढ़ें--

Last Updated : Jul 4, 2024, 9:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details