धौलपुर.जिले की नादनपुर थाना पुलिस ने सोमवार को कार्रवाई करते हुए हार्डकोर अपराधी सत्यवीर उर्फ सत्तो को थाना क्षेत्र के कांकोर मोड़ से गिरफ्तार किया है. उसके खिलाफ लूट एवं अपहरण के मामले दर्ज हैं. आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था.
थाना प्रभारी राजेंद्र गिरी ने बताया कि आईजी भरतपुर रेंज राहुल प्रकाश एवं पुलिस अधीक्षक धौलपुर सुमित मेहरडा के निर्देश में जिले भर में वांछित अपराधी एवं बदमाशों की धर पकड़ के लिए विशेष 100 दिवसीय अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत जिला पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. उन्होंने बताया कि स्थानीय पुलिस को सोमवार को मुखबिर के जरिए सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी 25 वर्षीय सत्यवीर उर्फ सत्तो उर्फ सत्या पुत्र रमेश गुर्जर निवासी अमोलपुरा धीमरी थाना क्षेत्र के कांकोर मोड़ के पास वारदात के इरादे से घूम रहा है. इस सूचना पर पुलिस थाने से टीम का गठन कर मौके पर कार्रवाई करने के लिए भेजा गया.