झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

राहुल सिंह गिरोह पर नकेल, हथियार समेत चार अपराधी गिरफ्तार

लातेहार पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. राहुल सिंह गिरोह के चार अपराधी को हथियार समेत गिरफ्तार किया गया है.

police-arrested-four-criminals-execution-planning-in-latehar
पुलिस की गिरफ्त में अपराधी (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 5 hours ago

लातेहार: जिला में पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए नवोदित आपराधिक संगठन राहुल सिंह गिरोह के चार अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है. इन अपराधियों के द्वारा लातेहार जिला और आसपास के इलाकों में पिछले कुछ महीनों से आतंक मचाया जा रहा था. गिरफ्तार अपराधियों में पीयूष उरांव, बादल लोहरा, दीपक लोहरा और दिनेश कुमार शामिल हैं. ये सभी चंदवा थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं.

दरअसल लातेहार एसपी कुमार गौरव को रविवार की सुबह गुप्त सूचना मिली थी कि चंदवा थाना क्षेत्र के कुसुमटोली स्थित कृषि फार्म के मैदान में लगभग 12 अपराधियों के द्वारा किसी घटना को अंजाम देने की योजना बनाई जा रही है. सूचना मिलने के बाद एसपी के निर्देश पर डीएसपी अरविंद कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम गठित कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी अभियान चलाई गई. पुलिस की टीम जब घटना स्थल पर पहुंची तो पुलिस को देखकर वहां से अपराधी भागने लगे.

गिरफ्तारी को लेकर जानकारी देते डीएसपी (ईटीवी भारत)

हालांकि इनमें से चार अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. जबकि घटनास्थल से लगभग 8 अपराधी जंगल का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने दो देसी पिस्तौल, गोली समेत कई अन्य सामान बरामद किए हैं. इस बात की जानकारी डीएसपी ने प्रेस वार्ता के माध्यम से दी है.

2 दिन पहले पेट्रोल पंप पर चलाई थी गोली

रविवार को प्रेस वार्ता करते हुए डीएसपी अरविंद कुमार ने बताया कि गिरफ्तार सभी अपराधी राहुल सिंह गिरोह के अपराधी हैं. डीएसपी ने बताया कि इन्हीं अपराधियों के द्वारा शुक्रवार की रात चंदवा प्रखंड मुख्यालय स्थित एक पेट्रोल पंप पर गोली चलाई गयी थी. गिरफ्तार अपराधियों ने घटना में अपनी संलिप्तता भी स्वीकार की है. डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी गिरोह के माध्यम से क्षेत्र में काम कर रहे संवेदक और व्यवसायी से रंगदारी मांगते थे. उन्होंने कहा कि पुलिस के द्वारा गिरोह में शामिल सभी अपराधियों को चिन्हित किया जा रहा है और उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी भी की जा रही है.

अपराधियों के पास से बरामद हथियार (ईटीवी भारत)

छापामारी दल में इनकी भूमिका रही महत्वपूर्ण

अपराधियों के खिलाफ चलाए गए छापामारी अभियान में डीएसपी अरविंद कुमार, थाना प्रभारी रणधीर कुमार, पुलिस अधिकारी श्रवन कुमार, रविंद्र कुमार सिंह, सरोज कुमार सिंह, पंकज कुमार समेत अन्य पुलिस अधिकारियों के भूमिका महत्वपूर्ण रही है. बता दें कि लातेहार के चंदवा और बालूमाथ थाना क्षेत्र में नया अपराधी संगठन राहुल सिंह गिरोह के द्वारा लगातार दहशत फैलाया जा रहा है. पिछले कुछ दिनों के अंदर इस गिरोह के द्वारा कई घटनाओं को अंजाम दिया गया है. अपराधी गिरोह के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए स्थानीय लोगों में पुलिस के प्रति भी आक्रोश देखा जा रहा है.

ये भी पढ़ें-लातेहार में पैसे के लेनदेन में महिला की नृशंस हत्या, अपराधी गिरफ्तार

झोला में रख कर हथियार बेचने की थी तैयारी, पुलिस ने दबोचा

हैलो, एसपी साहब मेरे भांजा का किडनैप हो गया, जिसे पुलिस ढूंढने के लिए दिन-रात एक कर दी, वो निकला शातिर अपराधी

ABOUT THE AUTHOR

...view details