धौलपुर. जिले में बाड़ी बिजली विभाग के सहायक अभियंता हर्षाधिपति के साथ 28 मार्च 2022 को कार्यालय पर बेरहमी से मारपीट की गई थी. इस मामले में फरार चल रहे चार आरोपियों को जिले की डीएसटी और क्यूआरटी टीम ने गिरफ्तार किया है. मामले में बाड़ी के पूर्व विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा सहित पांच आरोपियों को पूर्व में पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है.
पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा ने बताया कि जयपुर पुलिस मुख्यालय के निर्देशन में जिले भर में वांछित अपराधी और बदमाशों की धर पकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि 28 मार्च 2022 में बाड़ी विद्युत निगम कार्यालय पर तैनात सहायक अभियंता हर्षाधिपति के साथ करीब एक दर्जन व्यक्तियों ने मारपीट की थी. मारपीट के आरोप तत्कालीन कांग्रेसी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा पर भी लगे थे. सीआईडी सीबी ने तत्कालीन समय पर विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया था. एसपी ने बताया कि शनिवार को वारदात में शामिल आरोपी 43 वर्षीय राकेश जादौन उर्फ रक्के पुत्र कप्तान सिंह निवासी ठाकुर पाड़ा बाड़ी, 42 वर्षीय प्रमोद सिंह पुत्र मुकुट सिंह निवासी ठाकुर पाड़ा बाड़ी, 38 वर्षीय गन्नी उर्फ गुमान सिंह पुत्र जंग सिंह निवासी ठाकुर पाड़ा बाड़ी और 30 वर्षीय राम लखन उर्फ किल्ली पुत्र भीकम सिंह निवासी ठाकुर पाड़ा बाड़ी को गिरफ्तार किया है.