पलामू: नाबालिग के साथ दुष्कर्म के आरोपी एक पूर्व भाजपा नेता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पूर्व भाजपा नेता पर एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करने का आरोप है. अप्रैल के महीने में पलामू के मनातू थाना क्षेत्र में महुआ चुनकर लौट रही एक नाबालिग के साथ युवक ने दुष्कर्म किया था. आरोपी उस दौरान भाजपा का मनातू मंडल अध्यक्ष था.
घटना के बाद भारतीय जनता पार्टी ने कार्रवाई करते हुए उसे को निलंबित किया था और पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया था. पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी अपने रिश्तेदार के यहां छिपा हुआ है इसी सूचना के आलोक में पुलिस ने छापेमारी करते हुए उसे गिरफ्तार किया है. मनातू थाना प्रभारी निर्मल उरांव ने पूर्व बीजेपी नेता की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. पीड़िता महुआ चुनकर लौट रही थी इसी क्रम में आरोपी ने उसे बहलाया फुसलाया और घर ले गया.
घर ले जाने के बाद पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया गया. मामला सामने आने के बाद स्थानीय स्तर पर पंचायत भी हुई थी और मामले को रफा दफा करने की भी कोशिश की गई थी. पीड़ित और उसके परिजन पुलिस के पास पहुंचे थे जिसके बाद एफआईआर दर्ज की गई थी. घटना के बाद से आरोपी फरार था. भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष अमित तिवारी ने बताया कि घटना के बाद ही उसको पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था.