उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शराब पीकर पीटता था पति; फर्जी महिला पुलिसकर्मी बनकर दिखाने लगी रौब, चढ़ी असली पुलिस के हत्थे - fake female policeman

सहारनपुर में एक महिला को पुलिस की वर्दी पहनकर घूमना भारी (fake female policeman in Saharanpur) पड़ गया. महिला अपने पति की शराब की लत से परेशान थी. महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

फर्जी महिला पुलिसकर्मी गिरफ्तार
फर्जी महिला पुलिसकर्मी गिरफ्तार (Photo credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 26, 2024, 6:11 PM IST

सहारनपुर : जिले के थाना देवबंद इलाके में पति से परेशान महिला ने दिलचस्प कदम उठाया है. अपने पति की मारपीट की हरकतों से तंग आकर महिला ने फर्जी पुलिसकर्मी बनकर खाकी वर्दी पहन ली. पुलिस की वर्दी पहनकर महिला ने जहां अपने पति पर पुलिसगिरी दिखाई, वहीं अन्य लोगों पर भी रौब दिखाया. हैरत की बात तो ये है कि पति को दिखाने के लिए वर्दी पहनकर मंदिर पहुंचकर पूजा पाठ की, लेकिन उसकी पोल खुल गई. जिसके बाद पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

पुलिस के मुताबिक, कस्बा देवबंद मोहल्ला कायस्थवाड़ा निवासी शिवचरण की शादी पूजा नाम की महिला से हुई थी. पूजा का आरोप है कि पति शिवचरण नशे का आदी है और उसके साथ आए दिन मारपीट करता है. पति की मारपीट और अत्याचार से बचने के लिए पूजा ने खाकी का सहारा लिया है. खास बात यह है कि पूजा पुलिस को शिकायत करने की बजाए खुद फर्जी पुलिसकर्मी बन गई. उसने बाकायदा पुलिस की वर्दी सिलवाई, बेल्ट और टोपी भी लगानी शुरू कर दी. इसके बाद महिला मंदिर के आस-पास मुख्य आरक्षी बनकर घूम रही थी और पति सहित लोगों पर रौब दिखा रही थी. वर्दी पहने महिला का वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें वह मंदिर में मत्था टेकते नजर आ रही है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस और खुफिया विभाग के अधिकारी उसके पीछे लगे थे.


एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि पूजा नाम की महिला वर्दी पहनकर लोगों पर रौब दिखा रही थी. पुलिस पूछताछ में आरोपी महिला पूजा ने बताया कि लोगों को रौब दिखाने करने के लिए वह फर्जी पुलिस वाली बनी है. पूजा ने बताया कि उसका पति नशे का आदी है और आए दिन उसके साथ मारपीट करता है. पति को डराने की वजह से उसने फर्जी पुलिसकर्मी बनने की बात स्वीकार की है. पति और ससुराल वालों को पूजा ने बताया था कि वह पुलिस में सिपाही है. थाना देवबंद पुलिस ने फर्जी पुलिस कर्मी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया है.

यह भी पढ़ें : कहीं पुलिसकर्मी तो कहीं SOG का सिपाही बनकर रंगदारी वसूलता था नटवरलाल, दर्जन भर लोगों को बनाया शिकार, अब गिरफ्तार - Fake policeman arrested

यह भी पढ़ें : किसान को गिरफ्तार करने के नाम पर बंधक बनाया, तीन फर्जी पुलिसकर्मी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details