नई दिल्ली:विक्रम मावी हत्याकांड में पुलिस ने दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है. उसे मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया. दरअसल, बदमाश टीला मोड़ की तरफ से सेवाधाम की ओर मंडोली के रास्ते दिल्ली भागने की फिराक में था, जिसकी सूचना पुलिस को मिली. इसके आधार पर थाना लोनी बॉर्डर की पुलिस चौकी सेवाधाम से आगे टीला मोड़ पर चेकिंग कर रही थी. इस दौरान उन्होंने एक संदिग्ध व्यक्ति को आते हुए देखा.
पुलिस ने जब उसे रोकने की कोशिश की तो वह भागने का प्रयास करने लगा और उसने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. वहीं पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश घायल हो गया. एसीपी भास्कर वर्मा ने बताया कि, पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को अपना नाम टिंकू उर्फ हेमंत बताया है. साथ ही यह भी बताया कि उसके और उसके साथियों ने ही पवन भाटी के साथ मिलकर विक्रम मावी की हत्या की है.