रुद्रपुर: सितारगंज थाना क्षेत्र में एक विशेष समुदाय के युवक पर युवती को प्रेमजाल में फंसाकर दुष्कर्म करने का आरोप लगा है. इतना ही नहीं आरोप है कि युवक ने युवती से निकाह कर धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाया. अब युवती के परिजनों की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.
पूरा मामला उधम सिंह नगर के सितारगंज थाना क्षेत्र का है. जहां एक युवती ने पुलिस को तहरीर सौंपकर बताया था कि 4 साल पहले अफजल नाम के युवक ने अपना नाम राहुल बताकर उसे प्रपोज किया था. जिसके बाद वो उससे प्रेम कर बैठी. इसी बीच आरोपी ने उसके साथ जबरन दुष्कर्म कर लिया. बीती 27 नवंबर 2023 को युवक ने जब उसे अपने घर बुलाया तो तब उसे पता चला कि वो राहुल नहीं बल्कि, अफजल है. जिसे सुन युवती के पैरों तले जमीन खिसक गई.