उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बंदीगृह से फरार रेप के आरोपी को पुलिस ने जंगल से दबोचा, पिस्टल और कारतूस किया बरामद - Champawat rape case - CHAMPAWAT RAPE CASE

Police Arrested Absconding Rape Accused चंपावत में रेप का आरोपी पुलिस को चकमा देकर न्यायिक बंदीगृह से फरार हो गया. जिसके बाद पुलिस आरोपी की तलाश में खाक छान रही थी. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को रीठा साहिब के जंगल से दबोच लिया है.

Police Arrested Absconding Rape Accused
पुलिस ने फरार रेप के आरोपी को दबोचा (Photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 15, 2024, 7:13 AM IST

चंपावत: न्यायिक बंदीगृह लोहाघाट से फरार दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया है.आरोपी न्यायिक बंदीगृह से फरार हो गया था, इसके बाद आरोपी की तलाश के लिए पुलिस की कई टीम में लगी हुई थी. पुलिस ने आरोपी को रीठा साहिब के जंगल से पकड़ लिया है. आरोपी के पास से पुलिस ने एक पिस्टल और कारतूस भी बरामद किया है.

दुष्कर्म का आरोपी मूल रूप से नेपाल के धर्मपुर, थाना सिसैया, नगर पालिका बेटकोट, महेंद्र नगर, जिला कंचनपुर का रहने वाला है. आरोपी ने 28 अगस्त को जंगल में घास लेने गई महिला को दबोच कर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था. जिसे पुलिस ने अगले दिन गिरफ्तार कर लिया था. आरोपी न्यायिक बंदीगृह लोहाघाट में बंद था, बीते 12 सितंबर की सुबह सुरक्षाकर्मियों को चकमा देकर वह फरार हो गया था. बंदी के जेल से फरार होने के बाद एसपी अजय गणपति के निर्देश में फरार बंदी को पकड़ने के लिए पुलिस की कई टीमें गठित की गई थी.

आरोपी शंकर के थाना रीठा साहिब क्षेत्र के बिनवालगांव के जंगल में छिपे होने की सूचना पर थाना अध्यक्ष कमलेश भट्ट के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी. लेकिन दबिश के दौरान आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस टीम ने स्वयं के बचाव के लिए आरोपी के खिलाफ जवाबी फायरिंग की. गिरफ्तारी से बचने के लिए भागने के दौरान गिरने से आरोपी को कुछ चोटें आई हैं. पुलिस की इस कार्रवाई में उसके कब्जे से एक पिस्टल, एक कारतूस और दो खोखे बरामद हुए हैं.

रीठा साहिब पुलिस ने पूरे मामले में आरोपी के खिलाफ पुलिस टीम पर आत्मघाती हमला करने और अवैध शस्त्र रखने पर थाना रीठा साहिब में धारा 109 बीएनएस और 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया. बताया जा रहा कि आरोपी 28 अगस्त को जंगल में घास काटने गई महिला के साथ दुराचार की घटना को अंजाम दिया था. वह जंगल में पड़ रहे पाइपलाइन में मजदूरी का काम कर रहा था.

पढ़ें-नेपाली मजदूर ने चंपावत में महिला से किया रेप, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details