राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

खैरथल में हनी ट्रैप के मामले में 2 महिलाओं सहित 8 गिरफ्तार - हनी ट्रैप

Honey Trap Case, खैरथल पुलिस ने पुरुषों को जाल में फंसाकर उनसे पैसे ऐंठने के मामले में 2 महिलाएं समेत 8 लोगों को गिरफ्तार किया है.

Honey Trap Case
Honey Trap Case

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 5, 2024, 4:42 PM IST

खैरथल. खुशखेड़ा पुलिस ने हनी ट्रैप मामले का खुलासा करते हुए दो महिलाओं सहित 8 लोगों को गिरफ्तार किया है. गैंग की महिलाएं पुरुषों को जाल में फंसाकर, उनका अपहरण कर झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर पैसे ऐंठती थी. साथ ही उन्हें जान से मारने की धमकी भी देती थी. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

भिवाड़ी के खुशखेड़ा थाना प्रभारी हनुमान यादव ने बताया कि भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर हनी ट्रैप मामले में परिवादी जुबेर खान निवासी साकरस जिला नूह हरियाणा ने मामला दर्ज कराया है. उसने बताया कि दो महिलाएं उन्हें अपने जाल में फंसाकर एक लाख रुपए की मांग कर रही हैं. पैसे नहीं देने पर दुष्कर्म का केस और जान से मारने की धमकी दिए जा रहे हैं. इस पर टीम गठित कर आरोपियों की तलाश में पुलिस जुट गई.

पढ़ें : हनी ट्रैप में फंसा रेलवे अधिकारी, महिला ने की 50 लाख रुपए की डिमांड, जांच में जुटी पुलिस

मुखबिर की सूचना के अनुसार दो महिलाओं सहित आरोपी नानग सिंह पुत्र चरण सिंह निवासी बाघोड़ा, साकिर पुत्र इलियास मेव निवासी बाघोडा, कश्मीर सिंह पुत्र काला सिंह, बलबीर सिंह पुत्र काला सिंह निवासी साहबाद तिजारा, कासिम मेव पुत्र इलियास मेव निवासी झिरका फिरोजपुर हरियाणा, सराजुद्दीन पुत्र आसीन मेव निवासी निमली तिजारा को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मौके से दो बाइक, परिवादी से ऐंठे गए 50 हजार रुपए और 11 मोबाइल बरामद किए हैं. पुलिस पकड़े गए आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी, ताकि अन्य वारदातों का खुलासा हो सके. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details