खैरथल. खुशखेड़ा पुलिस ने हनी ट्रैप मामले का खुलासा करते हुए दो महिलाओं सहित 8 लोगों को गिरफ्तार किया है. गैंग की महिलाएं पुरुषों को जाल में फंसाकर, उनका अपहरण कर झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर पैसे ऐंठती थी. साथ ही उन्हें जान से मारने की धमकी भी देती थी. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
भिवाड़ी के खुशखेड़ा थाना प्रभारी हनुमान यादव ने बताया कि भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर हनी ट्रैप मामले में परिवादी जुबेर खान निवासी साकरस जिला नूह हरियाणा ने मामला दर्ज कराया है. उसने बताया कि दो महिलाएं उन्हें अपने जाल में फंसाकर एक लाख रुपए की मांग कर रही हैं. पैसे नहीं देने पर दुष्कर्म का केस और जान से मारने की धमकी दिए जा रहे हैं. इस पर टीम गठित कर आरोपियों की तलाश में पुलिस जुट गई.