जींद: दिल्ली कूच को लेकर किसान संगठनों द्वारा खनौरी बॉर्डर पर की जाने वाली महापंचायत पर जींद पुलिस अलर्ट हो गई है. जिसे देखते हुए पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने अपने कार्यालय में किसान आंदोलन की ड्यूटी पर तैनात सभी डीएसपी की मीटिंग ली. जिसमें शनिवार को होने वाली महापंचायत के संबंध में कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए है.
पुलिस अधीक्षक ने ली बैठक
पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारी, सीआई स्टाफ जींद, नरवाना, सफीदों और डिटेक्टिव स्टाफ समेत चौकी इंचार्ज को बॉर्डर के आसपास होने वाली गतिविधियों पर पूर्ण रूप से निगरानी रखने के आदेश दिए हैं. उन्होंने कहा कि डयुटी के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही होगी. कानून व्यवस्था को प्रभावित करने वाले व्यक्ति पर तुरंत सख्त कार्रवाई की जाएगी.
जिले में धारा 163 लागू
जिला उपायुक्त द्वारा दातासिंह वाला-खनौरी बार्डर पर भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 लागू की गई है. जिसमें पांच या उससे अधिक व्यक्ति संगठन के रूप में इकट्ठे नहीं हो सकते हैं. पैदल या ट्रैक्टर और ट्रॉलियों और अन्य वाहनों के साथ जुलूस निकालने, प्रदर्शन करने, मार्च करने, लाठी, डंडा या हथियार लेकर चलने पर प्रतिबंध लागू है.
पुलिस व अर्धसैनिक बलों की 21 कंपनियां तैनात