रेवाड़ी: हरियाणा के रेवाड़ी में पुलिस ने एक और फर्जी आईपीएस अधिकारी को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि फर्जी आईपीएस बनकर लोगों से ठगी करता था. गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान राजस्थान के जिला डिंग के गांव उचकी निवासी राहुल के रूप में हुई है. पुलिस इस मामले में एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.
आरोपी ने फंसाया जाल: 13 मई 2023 को यादव नगर रेवाड़ी निवासी बलबीर सिंह ने अपनी शिकायत में बताया था कि उसके पास दिनांक 7 मई 2023 को एक अनजान नंबर से फोन आया था. फोन करने वाले ने खुद को दिल्ली में द्वारका के सेक्टर-16 से क्राइम ब्रांच का आईपीएस अधिकारी राठौर बताते हुए कहा कि उसका एक अश्लील वीडियो यूट्यूब पर वायरल हो रहा है. उसके खिलाफ केस दर्ज किया गया है. अगर उसने मीडिया से संपर्क करके वीडियो डिलीट नहीं कराया, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
आरोपी ने पीड़ित से को लगाया चूना: जिस पर पीड़ित ने कहा कि वह किसी मीडिया वाले को नहीं जानता है, तो आरोपी ने उसे एक नंबर उपलब्ध कराया. जो उस नंबर पर संपर्क करने पर अपने आप को मीडियाकर्मी बताते हुए उस व्यक्ति ने वीडियो डिलीट करने के लिए शुरुआत में 12100/- रुपये एक नंबर पर ट्रांसफर करने को कहा. जिस पर उसने बताए नंबर पर यह राशि ट्रांसफर कर दी.
दो आरोपी गिरफ्तार: इसके बाद आरोपियों ने पीड़ित को लगातार अपने जाल में फंसा कर रखा और उससे कुल 19 लाख 76 हजार 600/-रुपए अलग-अलग खातों में ट्रांसफर करवा लिए. जिस पर पुलिस ने साइबर थाना रेवाड़ी में ठगी का मामला दर्ज करके मामले में संलिप्त एक आरोपी साबीर को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. जो इस मामले में पुलिस ने शुक्रवार को मामले में संलिप्त एक और राजस्थान के जिला डिंग के गांव उचकी निवासी राहुल को भी गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी कोर्ट में पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है. पुलिस द्वारा इस मामले में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी भी जल्द की जाएगी.
ये भी पढ़ें: पानीपत में ट्रक ने बाइक सवार मां-बेटे को कुचला, दोनों की मौत, घर में अकेली पड़ी 90 वर्षीय दादी
ये भी पढ़ें: चरखी दादरी में आपस में टकराई दो बाइक, एक की मौत, दूसरा रोहतक PGI रेफर