बागपत : जिला प्रशासन ने जनपद की सबसे बड़ी ड्रग्स माफिया और सट्टा क्वीन पर बड़ा एक्शन लिया है. प्रशासन ने सोमवार को सट्ट क्वीन की 40 लाख की संपत्ति कुर्क की है. बताया जा रहा है कि यह संपत्ति अपराध से अर्जित की गई थी. पुलिस ने यह कार्रवाई कोतवाली बडौत क्षेत्र के गुराना रोड पर की है. इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा.
सीओ बड़ौत विजय चौधरी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में अपराध तथा अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है. सोमवार को जिला अधिकारी बागपत के आदेश अनुसार, बड़ोत पुलिस ने गैंगस्टर की आरोपी संजय उर्फ खाल्ला पत्नी वकील निवासी पठानकोट कस्बा बड़ौत के तीन मकान और जिसमें एक दुकान भी है, कुर्क किया है. संजो उर्फ़ खाला पर कुल 5 से अधिक मुकदमे हैं, जिसमें NDPS के भी कुछ मुक़दमे शामिल हैं. बागपत पुलिस का अभियान माफिया और गैंगस्टरों के खिलाफ निरंतर जारी रहेगा. उन्होंने बताया कि इस गिरोह में कई अभियुक्त हैं. उन्होंने बताया कि इनके द्वारा बड़ौत और आसपास के जनपदों में गलत कार्य किए जा रहे थे. आरोपियों ने अवैध गतिविधियों तथा असामाजिक क्रियाकलापों से संपत्ति अर्जित की थी. उनके द्वारा तीन मकान और एक दुकान को बनवाया गया था. जिलाधिकारी के आदेश के बाद तीनों मकान को कुर्क किया गया है. जिसकी कुल अनुमानित कीमत 38 लाख 1 हजार रुपए है. वर्तमान में वह जेल से बाहर है.