दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नोएडा में स्ट्रीट क्राइम की रोकथाम के लिए पुलिस का एक्शन, एंकाउंटर में 3 बदमाश गिरफ्तार - POLICE ENCOUNTER IN NOIDA

नोएडा पुलिस कमिश्नरेट सड़कों पर होने वाले अपराध को रोकने के चेकिंग अभियान चला रही, इस दौरान एंकाउंटर में तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया.

नोएडा में एंकाउंटर में 3 बदमाश गिरफ्तार
नोएडा में एंकाउंटर में 3 बदमाश गिरफ्तार (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : 6 hours ago

नई दिल्ली/नोएडा :गौतम बुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट का सड़कों पर होने वाले अपराध की रोकने के लिए चलाये जा रहे चेकिंग अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता मिली. जब अलग-अलग थाना क्षेत्रो में हुए दो एंकाउंटर में दो बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गये. जबकि एक बदमाश को पुलिस ने कॉबिंग ऑपरेशन में पकड़ा है. बदमाश के पास से लूटा हुआ मोबाइल फोन,चोरी हुई मोटरसाइकिल, तमंचा और कारतूस बरामद किया गया है.

पुलिस चेकिंग अभियान के दौरान बदमाशों की पहचान :पुलिस के हिरासत में इलाज के लिए ले जाए जा रहे बदमाश की पहचान दीपक के रूप में हुई है जो एक शातिर लुटेरा है. चोरी और मोबाइल लूट के मामले थाना सेक्टर-24, नोएडा और थाना कल्याणपुरी दिल्ली से जेल जा चुका है, एडीसीपी नोएडा जोन-1 ने बताया कि सेक्टर-57, नोएडा पर थाना सेक्टर-58, नोएडा की पुलिस टीम द्वारा चेकिंग की जा रही थी.

स्ट्रीट क्राइम की रोकथाम के लिए पुलिस का एक्शन (ETV BHARAT)

दो बदमाश घायल, दूसरा कांबिंग के दौरान गिरफ्तार :चेकिंग के दौरान एक मोटर साईकिल पर दो व्यक्ति सवार आते दिखायी दिये, जिन्हें पुलिस ने रूकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके और पुलिस टीम पर फायरिंग कर तेजी से चौकी सेक्टर-57 की तरफ सर्विस रोड से भागने लगे. पुलिस जवाबी कार्यवाही में बदमाश पैर में गोली लगने के कारण घायल हो गया. जिसकी पहचान दीपक पुत्र हरीश के रूप में हुई तथा मौके से मोटर साइकिल अपाचे, तमंचा, कारतूस और लूट के 6 मोबाइल फोन बरामद हुए है. उसे गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. मौके से फरार उसके साथी रामकिशन वर्मा कॉबिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया है.

घायल बदमाश को अस्पताल में कराया गया भर्ती (ETV BHARAT)
घायल बदमाश को अस्पताल में कराया गया भर्ती :पुलिस और बाइक सवार बदमाश के बीच दूसरी मुठभेड़ थाना फेस 2 में हुई. सेक्टर-83 मेट्रो स्टेशन की तरफ वाले रोड की तरफ गंदा नाले की सर्विस पर हुई. एडीसीपी नोएडा सेंट्रल ने बताया कि थाना फेस 2 नोएडा पुलिस द्वारा याकूबपुर रेड लाइट पर संदिग्ध व्यक्ति और वाहन की चेकिंग के दौरान एक बिना नम्बर की बाइक पर सवार व्यक्ति को रूकने का इशारा किया गया तो वो नही रूका और भागने लगा, जब पुलिस ने पीछा किया तो उसने तमंचे से पुलिस टीम फायर किया . पुलिस की कार्यवाही में बदमाश पैर में गोली लगने के कारण घायल हो गया. बदमाश की पहचान सुमित गुप्ता के रुप मे हुई है.पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. गिरफ्तार तीनों बदमाशों से लूट के कई सामान बरामद : प्रारंभिक जानकारी के अनुसार सुमित एक नामी फूड चेन कंपनी में काम करता था और NCR क्षेत्र में मोटर साइकिल से लोगो के मोबाइल की लूट को अंजाम देता था. सुमित के पास से बिना नम्बर की काले रंग की स्पेलंडर प्लस बाइक, लूटा हुआ 3 मोबाइल फोन, तमंचा और कारतूस बरामद किया गया है. उनके आपराधिक रिकॉर्ड की जानकारी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details