रांचीः राजधानी रांची के पुंदाग में गोल्ड प्लाजा जेवर दुकान में लूट मामले में पुलिस को लोकल अपराधियों की तलाश है. इस मामले में पुलिस ने एक दर्जन से ज्यादा लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया है. हालांकि कांड को सुलझाने में अभी तक पुलिस को सफलता हाथ नहीं लगी है.
लोकल कर्मिनल्स की तलाशः
पुलिस की प्रारंभिक जांच में रांची के लोकल अपराधियों ने ही घटना को अंजाम देने के बात सामने आयी है. सीसीटीवी में जिन अपराधियों की तस्वीर कैद हुई है उन्हें पूर्व में पुंदाग इलाके में ही पहले भी देखा गया है. अब पुलिस की टीम उन अपराधियों की जानकारी इकट्ठा करने में जुटी हुई है. इस मामले में पुलिस ने एक दर्जन से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया है. उनसे पुलिस की टीम पूछताछ कर रही है. हालांकि अब तक पुलिस को अपराधियों का कोई सुराग हाथ नहीं लगा है. हटिया डीएसपी पीके मिश्रा ने बताया कि मामले में पुलिस को कुछ लीड मिला है, जिस पर पुलिस की टीम काम कर रही है.
क्या है पूरा मामलाः
15 फरवरी बुधवार को दिन के 12.25 बजे हथियार से लैस तीन अपराधी गोल्ट प्लाजा जेवर दुकान में घुसे. उन्होंने दुकानदार और उनके पुत्र पर पिस्टल तान दिया. दुकानदार मनोज कुमार वर्मा और उनके पुत्र दीपेश लूटपाट का विरोध करते हुए अपराधियों से भिड़ गए. लेकिन भागने के क्रम में भी अपराधियों ने सोने के छह चेन ही लेकर भाग गए. इस दौरान अपराधियों ने अपनी बाइक और पिस्टल घटनास्थल में ही छोड़कर पैदल ही फरार हो गए थे. इस मामले में पुंदाग ओपी में संचालक ने प्राथमिकी दर्ज करायी है.