बीकानेर. अपराधियों के खिलाफ लगातार सख्त नजर आ रही बीकानेर रेंज पुलिस ने एक बार फिर 2 दिन तक एरिया डोमिनेशन अभियान चलाकर कई बदमाशों पर शिकंजा कसा है. बीकानेर रेंज में पुलिस लगातार एक्टिव मोड में नजर आ रही है. आईजी ओमप्रकाश पासवान की मॉनिटरिंग में चारों जिलों में दो दिन तक एरिया डोमिनेशन की कार्रवाई की गई है.
रेंज आईजी ओम प्रकाश ने बताया कि दो दिन तक चले अभियान में पुलिस की 341 टीमों ने 1974 स्थानों पर दबिश दी. अभियान के तहत रेंज के चारों जिलों के 10 इनामी बदमाशों को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता हाथ लगी है. इन बदमाशों में आठ बीकानेर के एक हनुमानगढ़ और एक अनूपगढ़ के बदमाश को भी गिरफ्तार किया है. अभियान के दौरान कुल 678 बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जिसमें 379 स्थायी वारंटी और अन्य भी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं.