झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

अवैध लॉटरी के खिलाफ धनबाद पुलिस की कार्रवाईः करोड़ों रुपए की टिकट जब्त, चार के खिलाफ एफआईआर - Illegal lottery in Dhanbad

Action against illegal lottery in Dhanbad. धनबाद में अवैध लॉटरी के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई की हुई है. जिसमें करोड़ों की टिकट बरामद किये गये हैं. इस मामले में चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. ये कार्रवाई जोड़ापोखर थाना क्षेत्र में हुई है.

Police action against illegal lottery in Dhanbad
धनबाद में पुलिस ने करोड़ों रुपये की अवैध लॉटरी बरामद कर चार के खिलाफ FIR दर्ज किया

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 21, 2024, 7:35 PM IST

अवैध लॉटरी के खिलाफ धनबाद पुलिस की कार्रवाई

धनबादः झारखंड में लॉटरी पूरी तरह से प्रतिबंधित है. इसके बावजूद भी प्रतिबंधित लॉटरी का अवैध कारोबार जिला के विभिन्न थाना क्षेत्र में धड़ल्ले से संचालन किया जा रहा है. इसकी शिकायत मिलने पर पुलिस छापेमारी भी करती है लेकिन फिर से यह धंधा शुरू हो जाता है. इस बार जोड़ापोखर पुलिस के द्वारा अवैध लॉटरी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है.

धनबाद जिला में जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के बड़कीटांड़ में पुलिस द्वारा छापेमारी की गयी है. इस कार्रवाई के दौरान भारी संख्या में अवैध लॉटरी टिकट पुलिस द्वारा बरामद किया गया है. अवैध लॉटरी टिकट का बंडल बना हुई है, जिसका वजन करीब 336 किलोग्राम है. पुलिस द्वारा बरामद इस टिकट का बाजार मूल्य 10 करोड़ होने का अनुमान लगाया जा रहा है. इसे अवैध लॉटरी कारोबार के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है.

गुरुवार को डीएसपी सिंदरी भूपेंद्र राउत ने जोड़ापोखर थाना में प्रेसवार्ता कर इसकी जानकारी दी. जोड़ापोखर थाना प्रभारी राजेश प्रसाद सिन्हा भी इस प्रेसवार्ता में मौजूद रहे. सिंदरी डीएसपी ने कहा कि एसएसपी के निर्देश पर जामाडोबा बड़कीटांड़ स्थित जहांगीर के घर से भारी मात्रा में अवैध लॉटरी टिकट बरामद किया गया. वहीं इस छापेमारी में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

अवैध लॉटरी के धंधे में संलिप्त तनवीर, जहांगीर, झरिया के शब्बीर और समीर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर सभी कि गिरफ्तारी के लिए उनके ठिकानों पर लगातार छापामारी की जा रही है. अवैध लॉटरी के कारोबार में शामिल कई और लोगों के नाम सामने आए हैं, उनके खिलाफ भी जल्द ही कार्रवाई करने बात डीएसपी ने कही है.

इसे भी पढ़ें- लॉटरी के अवैध कारोबार पर पाकुड़ पुलिस का शिकंजा, लॉटरी के टिकट के साथ एक कारोबारी गिरफ्तार

इसे भी पढ़ें- पाकुड़ पुलिस की कार्रवाई, अवैध लॉटरी टिकट के साथ दो कारोबारी गिरफ्तार, एफआईआर दर्ज

इसे भी पढ़ें- लॉटरी निकलने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का बोकारो पुलिस ने किया पर्दाफाश, ठग गिरोह के 11 अपराधी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details