झालावाड़. जिले की झालरापाटन पुलिस ने नशे के सौदागरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. पुलिस ने हाई-वे पर गश्त के दौरान करीब 200 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया. साथ ही पुलिस की ओर से बताया गया कि बरामद स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 40 लाख कीमत है. फिलहाल पुलिस ने दोनों तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अनुसंधान की शुरू कर दिया है.
इधर, मामले में जानकारी देते हुए झालावाड़ एसपी ऋचा तोमर ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ के लिए पूरे जिले में पुलिस की ओर से विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान जिले के सीमावर्ती इलाकों और संदिग्ध स्थानों पर लगातार नाकाबंदी की जा रही है. एसपी ने बताया कि नाकाबंदी के दौरान प्रत्येक वाहन और संदिग्ध लोगों की चेकिंग की जा रही है. इसी के तहत शनिवार को झालरापाटन पुलिस ने हाई-वे पर गश्त के दौरान दो संदिग्ध भूपेंद्र सिंह उर्फ टीटू व अमित सोनी की तलाशी ली, जिसके पास से करीब 200 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक बरामद हुई.