राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नशे के सौदागरों पर पुलिस का शिकंजा, 40 लाख की स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार - Two smugglers arrested with smack - TWO SMUGGLERS ARRESTED WITH SMACK

Two smugglers arrested with smack, झालावाड़ की झालरापाटन पुलिस ने शनिवार को नशे के सौदागरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. पुलिस ने हाई-वे पर गश्त के दौरान स्मैक के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया. वहीं, बरामद स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 40 लाख कीमत आंकी जा रही है.

Two smugglers arrested with smack
Two smugglers arrested with smack

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 23, 2024, 10:26 PM IST

झालावाड़. जिले की झालरापाटन पुलिस ने नशे के सौदागरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. पुलिस ने हाई-वे पर गश्त के दौरान करीब 200 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया. साथ ही पुलिस की ओर से बताया गया कि बरामद स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 40 लाख कीमत है. फिलहाल पुलिस ने दोनों तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अनुसंधान की शुरू कर दिया है.

इधर, मामले में जानकारी देते हुए झालावाड़ एसपी ऋचा तोमर ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ के लिए पूरे जिले में पुलिस की ओर से विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान जिले के सीमावर्ती इलाकों और संदिग्ध स्थानों पर लगातार नाकाबंदी की जा रही है. एसपी ने बताया कि नाकाबंदी के दौरान प्रत्येक वाहन और संदिग्ध लोगों की चेकिंग की जा रही है. इसी के तहत शनिवार को झालरापाटन पुलिस ने हाई-वे पर गश्त के दौरान दो संदिग्ध भूपेंद्र सिंह उर्फ टीटू व अमित सोनी की तलाशी ली, जिसके पास से करीब 200 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक बरामद हुई.

इसे भी पढ़ें -मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ झालावाड़ पुलिस का एक्शन, 32 लाख की स्मैक संग दो गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि फिलहाल पुलिस ने दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अनुसंधान की कार्रवाई की जा रही है. पुलिस आरोपियों से अवैध मादक पदार्थ तस्करी में जुड़े अन्य लोगों की जानकारी भी जुटाने की कोशिश कर रही है. बता दें कि एक दिन पहले ही जिले की मनोहरथाना पुलिस ने करीब 6.50 लाख रुपए की स्मैक नाकाबंदी के दौरान जब्त की थी. इस दौरान पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details