झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

अपराधियों पर नकेलः रांची में लोकसभा चुनाव से पहले कुख्यात किए गए तड़ीपार, दागी लगा रहे थाना में हाजिरी - Ranchi Police Action

Ranchi Police expel out of district 90 percent of criminals. रांची में लोकसभा चुनाव को लेकर जिला पुलिस ने कमर कस ली है. इसको लेकर अपराधियों पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जमानत पर जेल से बाहर आए 90 प्रतिशत अपराधियों को जिला बदर कर दिया है.

police action against criminals regarding election in Ranchi Lok Sabha seat
अपराधी संदीप थापा और बिट्टू मिश्रा की तस्वीर (ETV Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 23, 2024, 8:16 PM IST

Updated : May 23, 2024, 9:14 PM IST

रांचीः लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण में रांची लोकसभा सीट पर चुनाव है. इसको लेकर पुलिस किसी भी तरह का रिस्क उठाने के मूड में नहीं है. यही वजह है कि जमानत पर बाहर आए 24 से ज्यादा अपराधियों को जिला बदर कर दिया गया है. वहीं 30 से ज्यादा दागी जिला के विभिन्न थानों में हर रोज हाजिरी लगा रहे हैं.

संदीप थापा, गेंदा सिंह और बिट्टू मिश्रा जैसे गैंगस्टर जिला बदर

लोकसभा चुनाव से पहले जमानत पर जेल से बाहर आए 90 प्रतिशत कुख्यात अपराधियों को जिला बदर कर दिया गया है. रांची पुलिस की अनुशंसा पर रांची डीसी के द्वारा यह कार्रवाई की गई है. जिन अपराधियों को जिला बदल किया गया है उन पर दर्जनों मामले दर्ज हैं लेकिन फिलहाल में जमानत पर जेल से बाहर है. जिला बदर किए जाने वाले को कुख्यात अपराधियों में गेंदा सिंह, संदीप थापा, आंनद वर्मा, बलिराम साहू, बिट्टू मिश्रा, रिंकू कुरैशी उर्फ गुलाम दस्तगीर, मो. सेराज उर्फ अन्नु, मो. मोबीन उर्फ छोटका, राजाराम चौहान उर्फ बुल्लू
चिंटू बड़ाईक उर्फ संदीप बड़ाईक उर्फ छर्रा, मिथिलेश महतो, तस्लीम खान, मो. आफताब, मुन्ना उरांव उर्फ संतू उरांव और सकलदीप बड़ाईक शामिल हैं.

30 से ज्यादा दागी लगा रहे हैं थाना में हाजिरी

वहीं रांची जिला के 30 से ज्यादा दागी हर दिन विभिन्न थानों में हाजिरी लगा रहे हैं. जितने भी अपराधी थाना में हाजिरी लग रहे हैं उनके ऊपर कई संगीन मामले दर्ज हैं लेकिन वह फिलहाल जमानत पर जेल से बाहर हैं. थाना में हाजिरी लगाने वाले अपराधियों में चंदरू कुमार सिंह उर्फ चंदरू उर्फ चंदन कुमार सिंह, मनीष गोप, खुर्शीद अख्तर उर्फ खुर्शीद खान, रोहित चौरसिया उर्फ रोहित कुमार चौरसिया, मो. यासीन, मो. कलाम उर्फ रोहित उर्फ बैगन, सूरज कुमार साहू, रंथू उरांव, विजय चौरसिया, उमेश करमाली, कार्तिक मुंडा, जियाउल अंसारी, कुंदन कुमार, कनीलाल साहू, मनोज राम चौबे, राकेश कुमार सिंह उर्फ डिंपू सिंह, विनोद गोप उर्फ वीनू गोप, आकाश कुमार गुप्ता, कारो पाहन, छोटू लोहरा, मनमोहन लोहरा, अभिषेक शर्मा, मो. मुस्तफा उर्फ डुडू, अनिल कुमार सिंह और सुभाष साहू शामिल है.

अपराधियों पर कड़ी नजर

रांची सीनियर एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि लोकसभा चुनाव के दौरान आपराधिक तत्व किसी भी तरह का व्यवधान पैदा ना कर सकें इसलिए जितने भी अपराधियों को जिला बदर किया गया है उन सब पर नजर रखी जा रही है. सभी थाना प्रभारी को निर्देश दिया गया है कि किसी भी हाल में जिला बदर किया हुआ अपराधी शहर में दिखाई ना दें. वहीं थाना में हाजिरी करने वाले दागी हर दिन थाना में हाजिरी लगाएं इसका भी विशेष ध्यान देना है.

रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि 50 से अधिक अपराधियों के नाम जिला बदर और थाना हाजिरी के लिए प्रस्तावित किया गया था. जिसमें से अधिकांश अपराधियों पर रांची डीसी की तरफ से कार्रवाई करते हुए जिला बदर और थाना हाजिरी का प्रस्ताव मंजूर कर लिया गया है.

इसे भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव को लेकर रांची पुलिस अलर्ट, 1200 दागी चिन्हित, भरवाया जाएगा बांड - Lok Sabha election 2024

इसे भी पढ़ें- रांची पुलिस का क्रिमिनल्स पर कसता शिकंजाः राजधानी से छह ड्रग्स पैडलर्स सहित दस अपराधी गिरफ्तार - Ranchi Police action

इसे भी पढ़ें- अगर एटीएम से नहीं निकल रहे हैं पैसे तो हो जाएं सावधान, क्योंकि आपके पैसे पर हो सकती है किसी और की नजर! - Tampering With ATM Machine

Last Updated : May 23, 2024, 9:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details