चंडीगढ़:हरियाणा में बढ़ते प्रदूषण के चलते हालात बिगड़ गए हैं. प्रदेश का AQI स्तर 600 पार पहुंच गया है, जो की खतरनाक स्थिति में है. इन जहरीली हवाओं के बीच सरकार ने भी बड़ा कदम उठाते हुए 7 जिलों के निजी और सरकारी प्राइमेरी स्कूलों को बंद करने का निर्णय लिया है. रोहतक, सोनीपत, नूंह, झज्जर, गुरुग्राम, फरीदाबाद और पानीपत में 5वीं तक की स्कूल बंद कर दी गई है. बढ़ते प्रदूषण के हालात डरावने हैं. हाल यह है कि सोमवार को दुनिया के सबसे प्रदूषित टॉप 10 शहरों में 9 भारत के हैं. और इनमें भी 4 शहर हरियाणा प्रदेश के हैं.
वेबसाइट AQI.in में जारी शाम 4 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक, नई दिल्ली ने 856 AQI के साथ इस लिस्ट में पहला स्थान पाया है, जबकि दूसरे नंबर पर हरियाणा के गुरुग्राम को जगह मिली है, जहां का AQI स्टेटस 702 पर पहुंच गया है. वहीं दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों में हरियाणा के सोनीपत, रोहतक, फरीदाबाद को भी टॉप 10 में जगह मिली है. ये सभी जिले दिल्ली-NCR में आने वाले हरियाणा के 14 जिलों में शामिल हैं. इनमें GRAP-4 लागू किया गया है.
दुनिया के TOP 10 प्रदूषित शहर (AQI.in) हरियाणा में गिरा पारा:प्रदेश के कई जिलों में वायु प्रदूषण और धुंध के कारण स्मॉग की स्थिति बनी हुई है. इससे विजिबिलिटी 50 से 100 मीटर तक रह गई है और वाहनों की हेडलाइट भी अधिक मददगार साबित नहीं हो पा रही है.
हरियाणा में जहरीली हुई हवा: प्रदूषण बढ़ने के चलते वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) लगातार 300 से ऊपर चल रहा है. रविवार को जहां एक्यूआई अधिकतम 380 तक था, तो सोमवार को ये 600 पार चला गया. यह बेहद खतरनाक स्थिति है. विशेषज्ञ बताते हैं कि 600 AQI का अर्थ है कि आप रोज 30 से ज्यादा सिगरेट पी रहे हैं. यह स्वस्थ लोगों को भी गंभीर रूप से प्रभावित करता है. ऐसे में हरियाणा के लोग दूषित पर्यावरण में सांस लेने को मजबूर हो रहे हैं.
चरखी दादरी का AQI 300 पार : हरियाणा के अन्य जिलों में भी किसी भी प्रकार की राहत मिलती नहीं दिख रही.चरखी दादरी में एक्यूआई 300 पार पहुंच गया है. इसके बाद अब आगामी आदेशों तक GRAP-4 के प्रतिबंध यहां लागू रहेंगे. प्रशासन द्वारा आगामी आदेशों तक माइनिंग और क्रशर बंद रखने के अलावा निर्माण कार्य बंद करवा दिये गए हैं. नियमों को पूर्णतय लागू करवाने के लिए प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों की टास्क फोर्स का भी गठन किया गया है. नियमों की उल्लंघना करने वालों पर प्रशासन की ओर से कड़ी कार्रवाई की जाएगी. वहीं दुसरी ओर प्रशासन ने एक्यूआई के लिए लगाई मापक मशीन पर कपड़ा बांधा है, जिससे सही एक्यूआई आने का संशय है. एक्यूआई को कम दिखाने के लिए मशीन से लगातार पानी की बौछार की जा रही हैं. इस मामले में अधिकारियों ने भी चुप्पी साध ली है. एसडीएम नवीन कुमार ने बताया कि ग्रेप चार लागू करने के लिए प्रशासन द्वारा व्यापक व पुख्ता प्रबंध किए गए हैं. नियमों का उल्लंधन करने वालों पर टास्क फोर्स ठोस कार्रवाई करेगी.
नूंह के बाशिंदों को हो रही आंखों में जलन : मेवात जिले में रविवार शाम से ही आसमान पर धुंध छा गई और सोमवार की शुरुआत धुंध भरी सुबह के साथ हुई. मौसम कुछ ऐसा था कि लोगों ने आंखों में जलन और सीने में दर्द महसूस किया. मेवात में सोमवार की सुबह स्मॉग की वजह से आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. सुबह से ही भारी स्मॉग की वजह से शहर की सड़कों पर दृश्यता काफी कम हो गई. विजिबिलिटी 50 से 100 मीटर के बीच दर्ज की गई. बढ़ते प्रदूषण और धुंध के कारण नूंह जिले में सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों में 1 से 5वीं कक्षा तक छुट्टी घोषित की गई है. जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी हयात खान ने जानकारी देते हुए बताया की डीसी नूंह के आदेश अनुसार कक्षा पांचवीं तक के सभी स्कूलों में 22 नवंबर तक अवकाश घोषित किया गया है.
निजी स्कूलों ने उड़ाई आदेशों की धज्जियां : रोहतक में लगातार बढ़ रहे जानलेवा प्रदूषण लेवल के बाद एयर क्वालिटी इंडेक्स 708 अंक के खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है, जिसके कारण रोहतक प्रदूषण में विश्वभर में 9वें स्थान पर पहुंच गया है. ऐसे में सरकार द्वारा पांचवी कक्षा तक के स्कूलों को बंद करने के आदेश दिए थे, लेकिन जहां सरकारी स्कूलों में आदेश लागू हुए तो निजी स्कूलों में प्रशासन के आदेशों की धज्जियां उड़ाई जा रही है. रोहतक के गांधी कैंप में छुपके से चल रही छोटे बच्चों की क्लास में मीडिया टीम पहुंची तो हड़कंप मच गया और निजी स्कूल संचालक ने कैमरा छिनने की कोशिश की. जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा है कि ऐसे स्कूल संचालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें :प्रदूषण से हालत गंभीर : हरियाणा के 5 जिलों में प्राइमेरी स्कूल बंद, अब ऑनलाइन पढ़ाई करेंगे बच्चे
इसे भी पढ़ें :हरियाणा और चंडीगढ़ में कोहरे की सफेद चादर ने किया परेशान, ठिठुरन के साथ प्रदूषण ने बढ़ाई चिंता