उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संभल में खुदाई के समय रानी की बावड़ी से निकली जहरीली गैस, जांच करने पहुंची प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम - SAMBHAL NEWS

लक्ष्मणगंज में चार दिन से रुकी है खुदाई, 12 दिन में नगर पालिका की टीम दूसरे तल तक कर चुकी है खुदाई

रानी की बावड़ी से निकली जहरीली गैस
रानी की बावड़ी से निकली जहरीली गैस (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 6, 2025, 6:23 PM IST

संभल:जिले के मुस्लिम बाहुल्य इलाके में रानी की बावड़ी की खुदाई के दौरान जहरीली गैस निकलने लगी थी. जिसकी जांच के लिए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम सोमवार को पहुंची. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की चार सदस्यीय टीम बावड़ी के आसपास की हवा को करीब 4 घंटे तक जांच की.

बता दें कि चंदौसी के मुस्लिम बाहुल्य इलाके लक्ष्मणगंज में 21 दिसंबर को चंदौसी के रहने वाले कौशल किशोर वंदे मातरम ने जिलाधिकारी से शिकायत की थी. इसके बाद डीएम के आदेश पर नगर पालिका की टीम ने रानी की बावड़ी खुदाई शुरू की थी. लगातार 12 दिन तक रानी की बावड़ी की खुदाई की गई. नगर पालिका की टीम बावड़ी के दूसरे तल की खुदाई तक पहुंच गई थी.

बावड़ी के पास जांच करती प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम. (Video Credit; ETV Bharat)

खुदाई के दौरान बावड़ी में कई रहस्य उजागर हुए. इस बीच भारतीय पुरातत्व विभाग की टीम ने भी कई बार यहां का सर्वे किया. लेकिन दूसरे तल की खुदाई के दौरान ASI ने बावड़ी की खुदाई को रुकवा दिया. बताया गया कि बावड़ी के दूसरे तल के नीचे की दीवारें कमजोर होने के साथ ही इसमें से जहरीली गैस निकल रही है. इसके बाद यहां खुदाई का काम रोक दिया गया. चार दिन तक यहां की खुदाई नहीं हुई. सोमवार को 17वें दिन प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की चार सदस्यीय टीम यहां पहुंची और बावड़ी और उसके आसपास की हवा की जांच शुरू की.

इसे भी पढ़ें-संभल में रानी की बावड़ी की खोदाई में ASI को मिले खतरनाक संकेत; भीतर से उठ रहा धुंआ, काम रोका गया

ABOUT THE AUTHOR

...view details