हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पॉक्सो एक्ट का आरोपी गिरफ्तार, फरीदाबाद पुलिस की कार्रवाई - Faridabad Police Action - FARIDABAD POLICE ACTION

फरीदाबाद पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के एक मामले में फरीदाबाद से एक युवक को गिरफ्तार किया है. युवक पर नाबालिग लड़की को भगाकर शादी करने का आरोप है.

Faridabad Police Action
POCSO Act accused arrested (ETV Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 17, 2024, 5:00 PM IST

फरीदाबाद: पुलिस चौकी संजय कॉलोनी की टीम ने सोमवार को पॉक्सो एक्ट के एक मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. अप्रैल 2024 में आरोपी पड़ोस में रहने वाली एक नाबालिग को भगाकर बिहार ले गया था. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया.

पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम महावीर (20) है, जो बिहार के बक्सर जिले में स्थित दीपामान गांव का रहने वाला है. वह फिलहाल फरीदाबाद की संजय कॉलोनी में रह रहा था. आरोपी एक फैक्ट्री में काम करता था. उन्होंने बताया कि आरोपी ने अपने पड़ोस में रहने वाली एक 14 वर्षीय लड़की के साथ इंस्टाग्राम पर दोस्ती की और उसे प्यार का झांसा देकर अप्रैल 2024 में घर से भगा ले गया. इस संबंध में आरोपी के खिलाफ 15 अप्रैल 2024 को पॉक्सो एक्ट और अपहरण की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया.

इसे भी पढ़ें :फरीदाबदा में रेप का आरोपी गिरफ्तार

बिहार में ले जाकर मंदिर में की शादी : उन्होंने बताया कि आरोपी लड़की को लेकर बिहार चला गया था, जहां उसने लड़की के साथ मंदिर में शादी की और उसके बाद वहां करीब 2 महीने लड़की के साथ रहा. इसके बाद आरोपी काम की तलाश में वापस फरीदाबाद आया और लड़की के साथ ही रहने लगा. पुलिस टीम ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी को कल सोमवार को गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि आरोपी से पूछताछ की गई और पूछताछ के बाद आरोपी को गिरफ्तार करके उसे अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details