हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

करनाल में PNB कैशियर ने किया घोटाला, 59.67 लाख रुपये गबन का आरोप, जांच में जुटी पुलिस - KARNAL PNB SCAM

करनाल में सेक्टर-13 में पंजाब नेशनल बैंक के शाखा प्रबंधन ने कैशियर पर करीब 59.67 लाख रुपए के गबन का आरोप है.

karnal pnb scam
karnal pnb scam (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 17, 2024, 1:36 PM IST

करनाल:हरियाणा के करनाल में पंजाब नेशनल बैंक कैशियर पर 59.67 लाख से ज्यादा के गबन का आरोप लगा है. कैश की गिनती के दौरान मामला सामने आया है. जिसके चलते पुलिस ने आरोपी पर केस दर्ज किया है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. दरअसल, करनाल के सेक्टर-13 में पीएनबी के शाखा प्रबंधक ने कैशियर पर करीब 59.67 लाख रुपये के गबन का आरोप लगाया है. मामले का खुलासा कैश की गिनती के दौरान हुआ. इस घोटाले से बैंक में हड़कंप मच गया.

बैंक कैशियर पर आरोप:ब्रांच मैनेजर ने मामले की शिकायत पुलिस को की है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस को दी शिकायत में बताया गया है कि घटना के दौरान मैनेजर दीपा और अन्य कर्मचारियों ने देखा कि कैशियर फिजिकल चेकिंग कराने में आनाकानी कर रहा था. जब स्टोर रूम में संदूक खोला गया, तो उसमें मात्र 2 लाख 23 हजार रुपये मिले. इसके बाद बैंक प्रबंधन ने कैश बुक और रजिस्टर के मिलान के बाद पाया कि 59 लाख 67 हजार 664 रुपये गायब है.

आरोपी के खिलाफ केस दर्ज: एटीएम और अन्य खातों की भी जांच जारी है. शाखा प्रमुख प्रमोद गर्ग का कहना है कि कैश की गिनती अभी जारी है. संभावना है कि गबन की राशि बढ़ सकती है. इसके अलावा, शाखा के साथ स्थित एटीएम और बीएनए की जांच भी की जा रही है. माना जा रहा है कि कैशियर ने इनसे भी धनराशि निकालने की कोशिश की होगी. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया.

पुलिस कर रही जांच: बैंक प्रबंधक की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी कैशियर गितेश बरेजा के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस जांच अधिकारी विष्णु मित्र ने बताया कि शाखा प्रमुख द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत और अन्य दस्तावेजों के आधार पर 59 लाख से अधिक की गबन का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. शुरुआती जांच में स्पष्ट हुआ है कि गितेश बरेजा ने बैंक की प्रक्रिया का दुरुपयोग करते हुए बड़ी राशि की हेराफेरी की है. पुलिस इस मामले से जुड़े सभी सबूतों को जुटाकर आरोपी को पकड़ने के प्रयास में है. बैंक ने भी मामले में पूर्ण सहयोग का भरोसा दिलाया है.

ये भी पढ़ें:करनाल जिले में स्वास्थ्य सुविधाएं बदहाल, जगह-जगह लगे गंदगी के ढेर, मरीजों को समय पर नहीं मिल रहा इलाज

ये भी पढ़ें:हरियाणा में बड़ा हादसा, कोहरे के बीच बाइक सवारों को गाड़ी ने कुचल डाला

ABOUT THE AUTHOR

...view details