जोधपुर.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल की तीन महत्वपूर्ण रेल परियोजनाओं का वर्चुअली लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे. जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री शुक्रवार सुबह साढ़े 10 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जोधपुर मंडल की 527 करोड़ रुपए की लागत वाली परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे. इसके लिए भगत की कोठी, जोधपुर और फलोदी रेलवे स्टेशनों पर सुबह साढ़े नौ बजे से समारोह आयोजित किया होगा, जिसमें स्थानीय जनप्रतिनिधि शामिल होंगे.
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री भगत की कोठी रेलवे वाशिंग लाइन के पास 167 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले राजस्थान के पहले वंदे भारत रख रखाव डिपो मय वर्कशॉप की आधारशिला रखेंगे. इससे देश की वंदे भारत स्लीपर ट्रेनों का रख रखाव प्रारंभ हो सकेगा. साथ ही डिपो में इन ट्रेनों के स्टाफ व संबंधित इंजीनियर्स के प्रशिक्षण के लिए अत्याधुनिक ट्रेनिंग सेंटर भी विकसित किए जाएंगे.