नई दिल्ली:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को पूरे देश भर के लोगों ने सुना. इस दौरान दिल्ली के नारायणा विहार इलाके में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात को सुनने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, नई दिल्ली से बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज और राजेंद्र नगर विधायक उमंग बजाज समेत भारतीय जनता पार्टी के कई दिग्गज नेता मौजूद रहे.
मन की बात में चैंपियंस ट्रॉफी का जिक्र:मन की बात कार्यक्रम के 119वें संस्करण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "इन दिनों चैंपियंस ट्रॉफी चल रही है और हर तरफ क्रिकेट का माहौल है. क्रिकेट में शतक का रोमांच क्या होता है, ये तो हम सब भली-भांति जानते हैं, लेकिन आज मैं, आप सबसे क्रिकेट नहीं, बल्कि भारत ने अंतरिक्ष में जो शानदार शतक बनाया है, उसकी बात करने वाला हूं. पिछले महीने देश इसरो (ISRO) के 100वें रॉकेट की लॉन्चिंग का साक्षी बना. यह केवल एक नंबर नहीं है, बल्कि इससे अंतरिक्ष विज्ञान में नित नई ऊंचाइयों को छूने के हमारे संकल्प का भी पता चलता है. हमारी अंतरिक्ष यात्रा की शुरुआत बहुत ही सामान्य तरीके से हुई थी."
एक दिन एक वैज्ञानिक के रूप में बिताएं:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आने वाले कुछ ही दिनों में हम 'राष्ट्रीय विज्ञान दिवस' मनाने जा रहे हैं. हमारे बच्चों का, युवाओं की विज्ञान में दिलचस्पी और जुनून होना बहुत मायने रखता है. इसे लेकर मेरे पास एक विचार है, जिसे आप 'एक दिन वैज्ञानिक के रूप में' कह सकते हैं, यानि, आप अपना एक दिन एक वैज्ञानिक के रूप में, बिताकर देखें. आप अपनी सुविधा के अनुसार, अपनी मर्जी के अनुसार, कोई भी दिन चुन सकते हैं."