दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

मन की बात कार्यक्रम में पहुंचीं दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, जेपी नड्डा समेत कई बड़े नेता मौजूद रहे - MANN KI BAAT PROGRAM

पीएम मोदी ने कहा- एक दिन एक वैज्ञानिक के रूप में बिताएं.

रेखा गुप्ता ने मन की बात कार्यक्रम में मौजूद रहीं
रेखा गुप्ता ने मन की बात कार्यक्रम में मौजूद रहीं (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 23, 2025, 6:48 PM IST

नई दिल्ली:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को पूरे देश भर के लोगों ने सुना. इस दौरान दिल्ली के नारायणा विहार इलाके में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात को सुनने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, नई दिल्ली से बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज और राजेंद्र नगर विधायक उमंग बजाज समेत भारतीय जनता पार्टी के कई दिग्गज नेता मौजूद रहे.

मन की बात में चैंपियंस ट्रॉफी का जिक्र:मन की बात कार्यक्रम के 119वें संस्करण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "इन दिनों चैंपियंस ट्रॉफी चल रही है और हर तरफ क्रिकेट का माहौल है. क्रिकेट में शतक का रोमांच क्या होता है, ये तो हम सब भली-भांति जानते हैं, लेकिन आज मैं, आप सबसे क्रिकेट नहीं, बल्कि भारत ने अंतरिक्ष में जो शानदार शतक बनाया है, उसकी बात करने वाला हूं. पिछले महीने देश इसरो (ISRO) के 100वें रॉकेट की लॉन्चिंग का साक्षी बना. यह केवल एक नंबर नहीं है, बल्कि इससे अंतरिक्ष विज्ञान में नित नई ऊंचाइयों को छूने के हमारे संकल्प का भी पता चलता है. हमारी अंतरिक्ष यात्रा की शुरुआत बहुत ही सामान्य तरीके से हुई थी."

एक दिन एक वैज्ञानिक के रूप में बिताएं:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आने वाले कुछ ही दिनों में हम 'राष्ट्रीय विज्ञान दिवस' मनाने जा रहे हैं. हमारे बच्चों का, युवाओं की विज्ञान में दिलचस्पी और जुनून होना बहुत मायने रखता है. इसे लेकर मेरे पास एक विचार है, जिसे आप 'एक दिन वैज्ञानिक के रूप में' कह सकते हैं, यानि, आप अपना एक दिन एक वैज्ञानिक के रूप में, बिताकर देखें. आप अपनी सुविधा के अनुसार, अपनी मर्जी के अनुसार, कोई भी दिन चुन सकते हैं."

शनिवार को सीएम रेखा ने अमित शाह से भी की मुलाकात:दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने रविवार को दोपहर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से उनके आवास पर मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने गृहमंत्री को गुलदस्ता भेंट किया. इसी बीच सीएम रेखा गुप्ता ने दिल्ली सरकार की ओर से अपनी कैबिनेट मीटिंग करके अब तक लिए गए निर्णयों की जानकारी दी. साथ ही उन्होंने बताया कि उनकी सरकार संकल्प पत्र में किए गए वादों को पूरा करने की दिशा में काम शुरू कर चुकी है. ग्रह मंत्री अमित शाह ने भी उन्हें शुभकामनाएं देते हुए जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने की बात कही.

बता दें कि इससे पहले शनिवार को मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर मुलाकात कर उनसे अपनी सरकार की ओर से शुरू किए गए कामों को लेकर जानकारी दी थी. रविवार सुबह को गृहमंत्री से मुलाकात करने से पहले मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम में राजेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र के नारायणा इलाके में हिस्सा लिया.

महिलाओं को मिलेंगे प्रति महीना 2500 रुपए:बता दें कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने इससे पहले शनिवार को अपने मंत्रिमंडल के सभी मंत्रियों के साथ अधिकारियों की बैठक ली थी, जिसमें उन्होंने चुनाव के दौरान भाजपा के संकल्प पत्र में दिल्ली की जरूरतमंद महिलाओं को 2500 रुपए प्रति महीना महिला समृद्धि योजना के तहत राशि देने की जो घोषणा की थी. इसका प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया था. साथ ही अन्य योजनाओं को लेकर भी अधिकारियों को निर्देश दिए थे.

ये भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details