झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सिसई में गरजे पीएम मोदीः कहा- मैं आपको गारंटी देता हूं, अगले 5 साल में सभी भ्रष्टाचारियों पर चलेगा कानून का डंडा - Lok Sabha election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

PM Modi rally in Lohardaga. लोहरदगा संसदीय क्षेत्र के सिसई में पीएम नरेंद्र मोदी की जनसभा के साथ झारखंड में पीएम का दो दिवसीय दौरा संपन्न हो गया. यहां पर पीएम ने भाजपा प्रत्याशी समीर उरांव के लिए चुनाव प्रचार किया.

PM Narendra Modi rally in Sisai of Lohardaga Lok Sabha constituency
लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र के सिसई में पीएम नरेंद्र मोदी की सभा (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 4, 2024, 5:33 PM IST

लोहरदगा संसदीय क्षेत्र के सिसई में पीएम नरेंद्र मोदी की जनसभा (ETV Bharat)

गुमलाः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोहरदगा संसदीय क्षेत्र के सिसई में बीजेपी प्रत्याशी समीर उरांव के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया. पीएम मोदी ने अपने झारखंड दौरे के क्रम में कांग्रेस-जेएमएम और आरजेडी पर जमकर निशाना साधा. पीएम ने कहा कि आने वाले 5 साल में सभी भ्रष्टाचारियों पर कानून का डंडा चलेगा.

सिसई में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जब तक मैं जिंदा हूं, धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं होने दूंगा. जब संविधान बना, उस समय बाबा साहब अंबेडकर और सबने मिलकर तय किया था कि हमारे देश में धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं होगा. दलितों, आदिवासियों और पिछड़ों को संविधान के तहत आरक्षण मिलेगा. लेकिन कांग्रेस आपका हक छीनकर, संविधान को तोड़-मरोड़कर मुसलमानों को आरक्षण देना चाहती है. आपका हक लूटना चाहती है, इसलिए बहुत सतर्क रहने की जरूरत है.

पीएम ने लोगों से कहा कि ये मोदी की गारंटी है, जब तक मोदी जिंदा है, मैं दलित, आदिवासी, ओबीसी के आरक्षण में से रत्तीभर भी चोरी नहीं करने दूंगा. प्रधानमंत्री शनिवार को झारखंड के गुमला जिला के सिसई में जनसभा को संबोधित कर ये बातें कहीं. बता दें गुमला जिला का यह क्षेत्र लोहरदगा संसदीय इलाके में आता है. इस सीट से बीजेपी ने राज्यसभा के पूर्व सांसद समीर उरांव को उम्मीदवार बनाया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस जो चश्मा पहनती है, उसमें एक ही वोटबैंक दिखता है, वो है मुस्लिम वोटबैंक. कांग्रेस की इस नीति का बहुत बड़ा नुकसान हर किसी ने उठाया है जबकि भाजपा सबका साथ-सबका विकास की बात करती है. भाजपा सरकार की नीतियों में किसी के साथ भेदभाव नहीं होता लेकिन कांग्रेस को ये करना ही नहीं है, समझने का तो सवाल ही नहीं है.

पीएम नरेंद्र मोदी ने झारखंड के परिपेक्ष्य में कहा कि जहां सरकार भ्रष्ट हो, वहां बजट कितना भी हो, विकास संभव नहीं है. झारखंड इसी स्थिति से गुजर रहा है. इस राज्य में ऐसा कोई पेपर नहीं जो लीक नहीं होता है. मोदी सरकार ने पेपर लीक माफिया के विरुद्ध भी एक कड़ा कानून बना दिया है. झारखंड में कांग्रेस के सांसद के घर से नोटों के ढेर निकले, ये ढेर इतने बड़े थे कि बैंकों से नोट गिनने के लिए मशीनें लाई गयी लेकिन वो मशीन भी गिनते-गिनते हांफने लगीं.

बिना किसी का नाम लिए झारखंड के सत्ताधारी दलों को निशाने पर लेते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जिसने झारखंड को लूटा, उस पर कानून के तहत कार्रवाई हो रही है. मोदी का एक ही संकल्प है, भ्रष्टाचार हटाओ और ये इंडिया अलायंस वाले कहते हैं, भ्रष्टाचारी बचाओ. मैं आपको गारंटी देता हूं, आने वाले 5 साल में ऐसे सभी भ्रष्टाचारियों पर कानून का डंडा जरूर चलेगा.

प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस, झामुमो और इंडिया गठबंधन वालों को आज भी ये बर्दाश्त नहीं हो रहा है कि ये गरीब मां का बेटा पीएम कैसे बन गया. इसलिए ये लोग मोदी के खिलाफ नए-नए झूठ फैलाते रहते हैं. आजकल इनका नया झूठ है, मोदी आएगा तो आरक्षण खत्म कर देगा, मोदी आएगा तो संविधान बदल देगा.

अरे मूर्खों के सरदार, मोदी तो 10 साल से आया हुआ है और शान से सरकार चला रहा है. 10 साल में ये पाप मैंने नहीं किया है, क्योंकि मैं भारत के संविधान की भक्ति करता हूं, मैं बाबा साहेब अंबेडकर की पूजा करने वाले लोगों में से हूं. अपने 60 साल के शासन में कांग्रेस ने देश को परिवारवाद और भ्रष्टाचार दिया. इसके अलावा एक और रास्ते पर कांग्रेस चली और वो रास्ता है, तुष्टिकरण, वोटबैंक की राजनीति.

पीएम मोदी ने कहा कि 10 वर्षों में पीएम मोदी ने सरकार ने माओवादी हिंसा से देश के एक बड़े हिस्से को मुक्त कराया है. लेकिन कांग्रेस आज भी माओवादी नक्सलियों का समर्थन कर रही है. अपना वोटबैंक बचाने के लिए कांग्रेस आतंकवादियों पर भी कार्रवाई नहीं करती. कांग्रेस के पापों की लिस्ट बनाएं तो कई दिन निकल जाएं. ये कांग्रेस ही है, जिसने लोहरदगा, खूंटी और गुमला जैसे जिलों को बदहाल कहकर छोड़ दिया था. ये ज्यादातर मेरे आदिवासी जिले हैं, यहां बिजली, सड़क, पानी, अस्पताल, स्कूल जैसा कोई भी काम ठीक से नहीं हुआ था.

आपने मोदी को वोट दिया, मोदी ने इन जिलों के विकास को अपना मिशन बनाया. मैंने इन्हें पिछड़ा नहीं बल्कि आकांक्षी जिला घोषित किया. आज ये आकांक्षी जिले बाकी जिलों से भी अधिक तेजी से विकास करने की राह पर आ गए हैं. आदिवासियों में भी जो अति-पिछड़े हैं, उनको कोई पूछता ही नहीं था. मोदी उनके लिए पीएम-जनमन योजना लेकर आया, इस योजना पर 24 हजार करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस के राज में राशन सड़ता रहता था, आदिवासी क्षेत्रों के बच्चे भूख से मरते रहते थे और कांग्रेस अनाज गोदामों पर ताला लगाकर बैठ जाती थी. आप मोदी को लेकर आए, मोदी ने सारे अनाज गोदामों के ताले खुलवा दिए. आज देश में मुफ्त राशन की योजना चल रही है और मैंने गारंटी दी है कि आने वाले 5 साल इसे और चलाऊंगा.

पीएम ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा मेरे लिए सिर्फ एक नाम ही नहीं, बल्कि वे मेरे लिए एक प्रेरणा हैं, उनके जीवन को याद करके मुझे हर चुनौती से जीतने की प्रेरणा मिलती है. मैं भगवान बिरसा मुंडा को श्रद्धापूर्वक नमन करता हूं. पिछले वर्ष उनके जन्मदिवस पर मुझे उनके गांव जाने का सौभाग्य मिला और मुझे वहां की मिट्टी माथे पर लगाने का गौरव प्राप्त हुआ. मैं देश का पहला प्रधानमंत्री हूं, जिसे उनके गांव जाकर उस मिट्टी को नमन करने का सौभाग्य मिला है.

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैंने स्वच्छ भारत अभियान शुरू किया तो कांग्रेस और इंडिया गठबंधन वाले कहने लगे कि झाड़ू लगाने और शौचालय बनाने से क्या होगा? आज गांव-गांव देखिए, हालात बदले हैं. मैंने मोबाइल का डाटा सस्ता किया, गांव-गांव में कॉमन सर्विस सेंटर खोले और हर गांव तक इंटरनेट पहुंचाने की ठानी तो ये झामुमो और कांग्रेस वाले कहते थे कि गांव वालों को इसका क्या फायदा? आज मेरे गांव के युवा सोशल मीडिया के हीरो हैं. कांग्रेस वालों ने इंटरनेट को अमीरों की चीज बना दी थी. मैंने इंटरनेट को गरीबों के घर पहुंचा दिया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर उनके साथ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, एनडीए घटक दल आजसू प्रमुख सह पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश महतो, वर्तमान सांसद सुदर्शन भगत सहित भाजपा के कई दिग्गज नेता भी मौजूद है. पीएम के दौरे को लेकर गुमला के सिसई प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता गयी.

इसे भी पढ़ें- लोहरदगा में पीएम मोदी ने हेमंत सोरेन पर कसा तंज, कहा- भ्रष्टाचार के मामले में एक मुख्यमंत्री जेल में, ऐसे लोगों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई - PM Modi Rally in Lohardaga

इसे भी पढ़ें- पशुपति से तिरुपति तक फैला था नक्सल आतंक, अब खत्म हुआ खौफ, जब तक मोदी जिंदा है, धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं होने दूंगा- पीएम मोदी - PM Modi Rally in Palamu

इसे भी पढ़ें- पलामू में पीएम मोदी, बोले- पाकिस्तान कांग्रेस के शहजादे को भारत का प्रधानमंत्री बनाना चाहता है, लेकिन मजबूत भारत को मजबूत सरकार चाहिए - PM Modi Election Rally in Palamu

ABOUT THE AUTHOR

...view details