हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में गरजे पीएम मोदी, बोले - अर्बन नक्सल का नया रूप है कांग्रेस, भ्रष्टाचार ही उनका संस्कार - PM MODI RALLY IN KURUKSHETRA - PM MODI RALLY IN KURUKSHETRA

PM NARENDRA MODI RALLY IN KURUKSHETRA : हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कुरुक्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली रैली की और कांग्रेस पर करारे हमले किए. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस अर्बन नक्सल का नया रूप है. साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार में भ्रष्टाचार ही संस्कार है. पीएम मोदी ने हरियाणा सीएम नायब सिंह सैनी की तारीफ करते हुए दावा किया कि हरियाणा में बीजेपी की हैट्रिक लगना तय है.

PM NARENDRA MODI RALLY IN KURUKSHETRA HARYANA ASSEMBLY ELECTIONS 2024
हरियाणा में गरजे पीएम मोदी (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 14, 2024, 8:05 PM IST

Updated : Sep 14, 2024, 8:11 PM IST

कुरुक्षेत्र :हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कुरुक्षेत्र में अपनी पहली चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी जमकर गरजे. उन्होंने कांग्रेस पर एक के बाद एक करारे हमले किए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस आरक्षण विरोधी है और कांग्रेस जैसी धोखेबाज़ और बेईमान पार्टी देश में कोई दूसरी नहीं है.

"बीजेपी की हैट्रिक लगना तय" :धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में पीएम मोदी ने जय श्रीकृष्ण के नारे के साथ अपना संबोधन को शुरू किया था. उन्होंने हरियाणवी लहजे में सबको राम-राम की. उन्होंने कहा कि गीता नगरी में आकर उन्हें खासी खुशी हो रही है क्योंकि यहां गीता का ज्ञान है और सरस्वती सभ्यता के निशान हैं. उन्होंने कहा कि मैं आपसे फिर एक बार हरियाणा में भाजपा सरकार बनाने का निवेदन करने आया हूं. आपने दिल्ली में लगातार तीसरी बार मुझे सेवा करने का अवसर दिया है और यहां जो उत्साह दिख रहा है, उसे देखकर मेरा राजनीतिक अनुभव कहता है कि हरियाणा ने भाजपा की हैट्रिक लगाना तय कर लिया है. उन्होंने कहा कि पिछले 50 साल का इतिहास देख लीजिए, हरियाणा की एक विशेषता रही है कि दिल्ली में जिसकी सरकार होती है, हरियाणा में भी उसकी सरकार होती है. आज तक कभी यहां उलटफेर नहीं देखने को मिला.

"अर्बन नक्सल का नया रूप है कांग्रेस" :पीएम मोदी ने कहा कि ये कांग्रेस अब गांधी के समय की कांग्रेस नहीं है. आज की कांग्रेस अर्बन नक्सल का नया रूप बन गई है. कांग्रेस को अब झूठ बोलने में कोई शर्म नहीं आती. जब उसका झूठ पकड़ा जाता है तो भी उसको शर्म नहीं आती. कांग्रेस हर रोज एक नया झूठ बोलती है. कांग्रेस देश की एकता पर लगातार हमला कर रही है. नक्सलवादी विचार देश पर थोपने की कोशिशें की जा रही हैं. उसको विदेश में भारत में बदनाम करने में भी शर्म नहीं आ रही है. इसलिए आपको कांग्रेस और उसके साथियों से सावधान रहना है.

कांग्रेस की सरकार में भ्रष्टाचार ही संस्कार :उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार पूरी ईमानदारी से हरियाणा के विकास में जुटी हुई है. जबकि कांग्रेस की सरकार के दौरान यहां भ्रष्टाचार ही संस्कार बन गए थे. इसका बहुत बड़ा नुकसान हरियाणा के नौजवानों को हुआ जब यहां कांग्रेस की सरकार थी तो खर्ची और पर्ची के बिना नौकरी नहीं मिलती थी. भाजपा सरकार ने पर्ची और खर्ची के इस खेल को बंद किया है. इसकी प्रशंसा आज पूरे देश में हो रही है. भाजपा सरकार ने पूरी पारदर्शी तरीके से डेढ़ लाख नौकरी दी है, लेकिन कांग्रेस की भर्ती रोको गैंग ने उसमें भी अड़ंगा लगाने की कोशिश की है. लेकिन किसी को डरने की जरूरत नहीं है. 8 अक्टूबर के बाद फिर हरियाणा में भाजपा सरकार बन रही है. हरियाणा में तीसरी बार भाजपा सरकार आने का मतलब है सबका विकास.

"मैंने हरियाणा की रोटी खाई है": पीएम मोदी ने कहा कि हमारे हरियाणा के लोग अपनी जुबान के बड़े पक्के होते हैं. एक बार जो वादा कर दिया, वो कर दिया. भाजपा ने भी हरियाणा से यही सीखा है और मैंने तो हरियाणा की रोटी बहुत खाई है. भाजपा जो कहती है, वो जरूर करके दिखाती है. अभी कुछ महीने पहले लोकसभा चुनाव के दौरान मैं आपसे आशीर्वाद मांगने आया था. मैंने कहा था कि भाजपा सरकार के 100 दिन बड़े फैसलों के होंगे. गरीब, किसान, महिलाओं और युवाओं को मजबूत बनाने वाले होंगे. अभी 100 दिन पूरे भी नहीं हुए हैं लेकिन हमारी सरकार ने करीब 15 लाख करोड़ रुपए के नए काम शुरू करवा दिए हैं. भाजपा सरकार ने गरीबों के लिए 3 करोड़ पक्के घरों को भी मंजूरी दी है. ये सिर्फ पक्के घर ही नहीं बल्कि ये गरीबों का पक्का एड्रेस होगा. ये उनके सपनों का घर होगा.

"विकास का पैसा एक जिले तक रह जाता था" :पीएम मोदी ने कहा कि हरियाणा में भी भाजपा सरकार पूरे सेवा भाव के साथ काम कर रही है. बीते वर्षों में हरियाणा निवेश के मामले में, कमाई के मामले में देश के टॉप राज्यों में पहुंचा है. हमने कांग्रेस की सरकार का दौर देखा है जब विकास का पैसा सिर्फ एक जिले तक ही सीमित रह जाता था. हरियाणा के लोग सब जानते हैं. इतना ही नहीं वो पैसा किस-किस की जेब में जाता है, ये भी हरियाणा का हर बच्चा जानता है. भाजपा ने पूरे हरियाणा को विकास की धारा से जोड़ा है.

सीएम नायब सिंह सैनी की तारीफ :पीएम मोदी ने आगे बोलते हुए कहा कि कुरुक्षेत्र से तो हमारे मुख्यमंत्री खुद ही यहां से उम्मीदवार है. आज हरियाणा के इस बेटे की प्रशंसा पूरे देश में हो रही है. इतने कम समय में बहुत कम लोगों को इतनी लोकप्रियता मिलती है. इसका कारण भी है कि हमारे मुख्यमंत्री 24 घंटे हरियाणा के विकास के लिए समर्पित रहते हैं. आप लोग देखिए पिछड़े समाज से निकलकर यहां तक पहुंचना बहुत बड़ी उपलब्धि होती है. जब मैं मुख्यमंत्री की तारीफ सुनता हूं तो मैं बहुत गर्व से भर जाता हूं. बहुत आनंद आता है, मन बहुत प्रसन्न हो जाता है. इनका विजन और लगन दोनों काफी बड़ी है. आप अपने बेटे को फिर से आशीर्वाद दीजिए, फिर से भाजपा सरकार बनवाइए.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें :हरियाणा चुनाव में कुरुक्षेत्र से PM मोदी की पहली रैली LIVE

ये भी पढ़ें :कौन हैं कामरेड ओमप्रकाश जिन्हें माकपा-कांग्रेस ने बनाया भिवानी से उम्मीदवार, बीजेपी को देंगे टक्कर

ये भी पढ़ें :चित्रा सरवारा ने फूंका बगावत का बिगुल, अंबाला कैंट से निर्दलीय लड़ेंगी चुनाव, नामांकन किया दाखिल

Last Updated : Sep 14, 2024, 8:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details