कुरुक्षेत्र :हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कुरुक्षेत्र में अपनी पहली चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी जमकर गरजे. उन्होंने कांग्रेस पर एक के बाद एक करारे हमले किए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस आरक्षण विरोधी है और कांग्रेस जैसी धोखेबाज़ और बेईमान पार्टी देश में कोई दूसरी नहीं है.
"बीजेपी की हैट्रिक लगना तय" :धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में पीएम मोदी ने जय श्रीकृष्ण के नारे के साथ अपना संबोधन को शुरू किया था. उन्होंने हरियाणवी लहजे में सबको राम-राम की. उन्होंने कहा कि गीता नगरी में आकर उन्हें खासी खुशी हो रही है क्योंकि यहां गीता का ज्ञान है और सरस्वती सभ्यता के निशान हैं. उन्होंने कहा कि मैं आपसे फिर एक बार हरियाणा में भाजपा सरकार बनाने का निवेदन करने आया हूं. आपने दिल्ली में लगातार तीसरी बार मुझे सेवा करने का अवसर दिया है और यहां जो उत्साह दिख रहा है, उसे देखकर मेरा राजनीतिक अनुभव कहता है कि हरियाणा ने भाजपा की हैट्रिक लगाना तय कर लिया है. उन्होंने कहा कि पिछले 50 साल का इतिहास देख लीजिए, हरियाणा की एक विशेषता रही है कि दिल्ली में जिसकी सरकार होती है, हरियाणा में भी उसकी सरकार होती है. आज तक कभी यहां उलटफेर नहीं देखने को मिला.
"अर्बन नक्सल का नया रूप है कांग्रेस" :पीएम मोदी ने कहा कि ये कांग्रेस अब गांधी के समय की कांग्रेस नहीं है. आज की कांग्रेस अर्बन नक्सल का नया रूप बन गई है. कांग्रेस को अब झूठ बोलने में कोई शर्म नहीं आती. जब उसका झूठ पकड़ा जाता है तो भी उसको शर्म नहीं आती. कांग्रेस हर रोज एक नया झूठ बोलती है. कांग्रेस देश की एकता पर लगातार हमला कर रही है. नक्सलवादी विचार देश पर थोपने की कोशिशें की जा रही हैं. उसको विदेश में भारत में बदनाम करने में भी शर्म नहीं आ रही है. इसलिए आपको कांग्रेस और उसके साथियों से सावधान रहना है.
कांग्रेस की सरकार में भ्रष्टाचार ही संस्कार :उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार पूरी ईमानदारी से हरियाणा के विकास में जुटी हुई है. जबकि कांग्रेस की सरकार के दौरान यहां भ्रष्टाचार ही संस्कार बन गए थे. इसका बहुत बड़ा नुकसान हरियाणा के नौजवानों को हुआ जब यहां कांग्रेस की सरकार थी तो खर्ची और पर्ची के बिना नौकरी नहीं मिलती थी. भाजपा सरकार ने पर्ची और खर्ची के इस खेल को बंद किया है. इसकी प्रशंसा आज पूरे देश में हो रही है. भाजपा सरकार ने पूरी पारदर्शी तरीके से डेढ़ लाख नौकरी दी है, लेकिन कांग्रेस की भर्ती रोको गैंग ने उसमें भी अड़ंगा लगाने की कोशिश की है. लेकिन किसी को डरने की जरूरत नहीं है. 8 अक्टूबर के बाद फिर हरियाणा में भाजपा सरकार बन रही है. हरियाणा में तीसरी बार भाजपा सरकार आने का मतलब है सबका विकास.
"मैंने हरियाणा की रोटी खाई है": पीएम मोदी ने कहा कि हमारे हरियाणा के लोग अपनी जुबान के बड़े पक्के होते हैं. एक बार जो वादा कर दिया, वो कर दिया. भाजपा ने भी हरियाणा से यही सीखा है और मैंने तो हरियाणा की रोटी बहुत खाई है. भाजपा जो कहती है, वो जरूर करके दिखाती है. अभी कुछ महीने पहले लोकसभा चुनाव के दौरान मैं आपसे आशीर्वाद मांगने आया था. मैंने कहा था कि भाजपा सरकार के 100 दिन बड़े फैसलों के होंगे. गरीब, किसान, महिलाओं और युवाओं को मजबूत बनाने वाले होंगे. अभी 100 दिन पूरे भी नहीं हुए हैं लेकिन हमारी सरकार ने करीब 15 लाख करोड़ रुपए के नए काम शुरू करवा दिए हैं. भाजपा सरकार ने गरीबों के लिए 3 करोड़ पक्के घरों को भी मंजूरी दी है. ये सिर्फ पक्के घर ही नहीं बल्कि ये गरीबों का पक्का एड्रेस होगा. ये उनके सपनों का घर होगा.