बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर से PM मोदी का लालू राज पर सीधा वार, 'जो लोग पशुओं का चारा खा सकते' - PM MODI BIHAR VISIT

PM MODI BIHAR VISIT
नरेंद्र मोदी का बिहार दौरा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 24, 2025, 11:28 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार दौरे पर आए हैं. उन्होंने भागलपुर में किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त जारी किया. इस दौरान सीएम नीतीश कुमार बिहार एनडीए के कई बड़े नेता भी मौजूद रहे. उनके दौरे को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. शहर के ट्रैफिक रूट में भी बड़े बदलाव हुए हैं.

LIVE FEED

4:33 PM, 24 Feb 2025 (IST)

'बिहार के मखाने को दुनिया के बाजारों तक पहुंचाना है'

बीते वर्षों में सरकार के प्रयासों से भारत का कृषि निर्यात बहुत अधिक बढ़ा है. इससे किसानों को उनकी उपज की ज्यादा कीमत मिलने लगी है. कई कृषि उत्पाद ऐसे हैं, जिनका पहली बार निर्यात शुरू हुआ है. अब बारी बिहार के मखाने की है. ये सुपर फूड है, जिसे अब दुनिया के बाजारों तक पहुंचाना है. इसलिए इस वर्ष के बजट में मखाना किसानों के लिए मखाना बोर्ड बनाने का ऐलान किया गया है.

4:32 PM, 24 Feb 2025 (IST)

'किसानों को उनकी हाल पर छोड़ देते थे'

''पहले जब बाढ़ आती थी, सूखा पड़ता था, ओले पड़ते थे... तब ये लोग (पहले की सरकारें) किसानों को उनकी हाल पर छोड़ देते थे. 2014 में जब आपने NDA को आशीर्वाद दिया तो मैंने कहा, ऐसा नहीं चलेगा।. NDA सरकार ने 'पीएम फसल बीमा योजना' बनाई, इस योजना के तहत पौने दो लाख करोड़ रुपये का क्लेम किसानों को आपदा के समय मिल चुका है.''- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

4:32 PM, 24 Feb 2025 (IST)

'जो लोग पशुओं का चारा खा सकते'

किसान को खेती के लिए अच्छे बीज चाहिए, पर्याप्त और सस्ती खाद चाहिए, सिंचाई की सुविधा चाहिए, पशुओं का बीमारी से बचाव चाहिए और आपदा के समय नुकसान से सुरक्षा चाहिए. पहले इन सभी पहलुओं को लेकर किसान संकट से घिरा रहता था. जो लोग पशुओं का चारा खा सकते हैं, वो इन स्थितियों को कभी नहीं बदल सकते हैं. NDA सरकार ने इन स्थितियों को बदला है.

4:32 PM, 24 Feb 2025 (IST)

विकसित भारत के चार मजबूत स्तंभ

''महाकुंभ के समय में मंदराचल की इस धरती पर आना बड़ा सौभाग्य है. इस धरती में आस्था भी है, विरासत भी है और विकसित भारत का सामर्थ्य भी है. ये शहीद तिलका मांझी की धरती है और सिल्क सिटी भी है. मैंने लाल किले से कहा है कि विकसित भारत के चार मजबूत स्तंभ हैं. ये स्तंभ हैं- गरीब, किसान, महिला और नौजवान! NDA सरकार, चाहे केंद्र में हो या फिर प्रदेश में, किसान कल्याण हमारी प्राथमिकता है.''- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

4:31 PM, 24 Feb 2025 (IST)

22 हजार करोड़ रुपये किसानों के खातों में पहुंचे

बाबा अजगैबीनाथ की इस पावन धरा पर इस समय महाशिवरात्रि की भी तैयारियां चल रही हैं. ऐसे पवित्र समय में, मुझे पीएम किसान निधि की एक और किस्त देश के करोड़ों किसानों को भेजने का सौभाग्य मिला है. करीब 22 हजार करोड़ रुपये एक क्लिक पर देशभर के किसानों के खातों में पहुंचे हैं. NDA सरकार भारत की गौरवशाली विरासत के संरक्षण और वैभवशाली भविष्य के निर्माण के लिए एक साथ काम कर रही है. लेकिन ये जो जंगलराज वाले हैं, इन्हें हमारी धरोहर से, हमारी आस्था से नफरत है.

4:19 PM, 24 Feb 2025 (IST)

PM मोदी ने किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त किया जारी

पीएम नरेंद्र मोदी भागलपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त जारी किया. भगलपुर हवाई अड्डा मैदान में सभा को संबोधित किया.

भागलपुर में पीएम मोदी (ETV Bharat)

2:14 PM, 24 Feb 2025 (IST)

पीएम भागलपुर के लिए रवाना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्णिया पहुंच चुके हैं. वहां से पीएम भागलपुर के लिए रवाना हो गए हैं. भागलपुर हवाई अड्डा मैदान में वह किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त जारी करेंगे. इस दौरान सीएम नीतीश कुमार भी उनके साथ होंगे.

बिहार दौरे पर पीएम मोदी (ETV Bharat)

12:29 PM, 24 Feb 2025 (IST)

'देश में प्रगति के अग्रदूत का स्वागत'

केंद्रीय मंत्री और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के संरक्षक जीतनराम मांझी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार आगमन का स्वागत किया है. उन्होंने एक्स हैंडल पर लिखा, मां भारती के सपूत, देश में प्रगति के अग्रदूत माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का बिहार की ऐतिहासिक धरती पर स्वागत है.'

12:24 PM, 24 Feb 2025 (IST)

काले रंग के कपड़े और रुमाल पर रोक

पीएम मोदी के सभास्थल पर पानी का बोतल, मोबाइल का चार्जर, पावर बैंक, तम्बाकू, गुटखा, किसी प्रकार का धात्विक वस्तु, झोला, बैग, फूल माला और गुलदस्ता ले जाना वर्जित है. वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थल पर लगाने को कहा गया है. यह भी साफ कर दिया गया है कि काले रंग के वस्त्र पर भी रोक रहेगी, काले रंग का रूमाल भी नहीं ले जा सकेंगे.

11:51 AM, 24 Feb 2025 (IST)

रेत कलाकार ने मोदी के स्वागत में बनाई कलाकृति

भागलपुर के कलाकार मधुरेंद्र कुमार ने पीएम मोदी के स्वागत में रेत से कलाकृति बनाई है. कलाकृति की ऊंचाई 20 फीट है. इसे बनाने में 50 टन रेत का इस्तेमाल किया गया है. कलाकृति में पीएम मोदी की छवि, राज्य की सांस्कृतिक विरासत, साथ ही 'भागलपुर में आपका स्वागत है' संदेश लिखा है.

11:44 AM, 24 Feb 2025 (IST)

पीएम करेंगे किसान सम्मान निधि का किस्त जारी

प्रधानमंत्री विशेष विमान से बिहार आएंगे. वह भागलपुर में दोपहर 2:15 बजे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त जारी करेंगे. इस दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और एनडीए के कई बड़े नेता भी मौजूद रहेंगे.

11:38 AM, 24 Feb 2025 (IST)

PM मोदी का दौरान, क्या बोले चिराग?

प्रधानमंत्री के बिहार दौरे पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि, ''पीएम मोदी ने जो भी चुनाव से पहले बिहार की जनता से वादे किये थे, एक-एक कर सब वादे पूरे हो रहे हैं.''

11:37 AM, 24 Feb 2025 (IST)

बिहार में विकास प्रधानमंत्री के कारण- गिरिराज सिंह

पीएम मोदी के दौरे पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि, डबल इंजन की सरकार है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भागलपुर आ रहे हैं. आज बिहार में जो भी विकास दिख रहा है ये सब प्रधानमंत्री के कारण है. यह आगे भी डबल इंजन की सरकार रहेगी. बिहार का विकास होगा.

11:36 AM, 24 Feb 2025 (IST)

लालू का पीएम मोदी पर निशाना

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बिहार दौरे पर आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद ने कहा कि, बिहार में मोदी जी अपना राजनीतिक बिज़नेस बचाने आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि, अच्छा है, आ रहे हैं तो आएं, बिहार को अब तक कुछ दिया नहीं. लेकिन तेजस्वी घूम रहे हैं, हमलोग जितबे करेंगे.

11:35 AM, 24 Feb 2025 (IST)

'जुमलेबाजी करते हैं पीएम मोदी' - तेजस्वी यादव

पीएम मोदी के बिहार दौरे पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा, बिहार का चुनाव है इसलिए अब सब बिहार आएंगे. बिहार ने डबल इंजन की सरकार को 20 साल तक मौका दिया. साक्षरता के मामले में बिहार सबसे पीछे है, प्रति व्यक्ति आय और प्रति व्यक्ति निवेश में बिहार सबसे पीछे है, किसानों की आय में सबसे पीछे है, बेरोजगारी, गरीबी में बिहार नंबर वन है. पीएम मोदी आते हैं तो अच्छी बात है लेकिन जब आते हैं तब वह जुमलेबाजी करते हैं.

''बिहार के किसान की समस्या और राज्य की तुलना में अलग है बिहार में किसान मर रहे हैं लेकिन उन्होंने इनके लिए कुछ नहीं किया. बजट में इन्होंने बिहार को ठगने का काम किया. इन्हें बिहारियों से मतलब नहीं है. ये आ रहे हैं तो ये गरीबी मिटाने के लिए नहीं बल्की जनता को भ्रमित करने आ रहे हैं."- तेजस्वी यादव, नेता, आरजेडी

11:29 AM, 24 Feb 2025 (IST)

नीतीश कुमार करेंगे पीएम का स्वागत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भागलपुर में मौजूद रहेंगे. वह पीएम के साथ मंच भी साझा करेंगे. वहीं जनता दल यूनाइटेड ने भी अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट कर पीएम मोदी का स्वागत किया है.

11:24 AM, 24 Feb 2025 (IST)

पीएम मोदी का मिनट टू मिनट कार्यक्रम

प्रधानमंत्री मोदी 1 बजकर 25 मिनट पर चूनापुर हवाई अड्डा पूर्णिया उतरेंगे. दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर भागलपुर के लिए रवाना होंगे. 2 बजकर 5 मिनट पर भागलपुर हवाई अड्डे पर उतरेंगे. करीब 2 बजकर 17 मिनट पर भाषण की शुरुआत होगी. 3 बजकर 15 मिनट पर किसान सम्मान निधि की राशि DBT के माध्यम से किसानों के खाते में ट्रांसफर करेंगे. 3 बजकर 25 मिनट पर भागलपुर से चूनापुर एयरपोर्ट जाएंगे और यहां से गुवाहाटी के लिए रवाना हो जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details