बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना एम्स में चार योजनाओं का PM मोदी ने किया शुभारंभ, 70 साल से उपर के बुजुर्गों का फ्री में होगा इलाज

पीएम मोदी ने 70 साल और उससे अधिक आयु के नागरिकों को स्वास्थ्य कवरेज की सौगात दी है. 5 लाख तक का मुफ्त इलाज होगा.

पटना एम्स में आयुष्मान वय वंदन कार्ड लांचिंग कार्यक्रम
पटना एम्स में आयुष्मान वय वंदन कार्ड लांचिंग कार्यक्रम (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 29, 2024, 10:57 PM IST

पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पटना एम्स में मंगलवार को वर्चुअल मोड में 35.91 करोड़ की लागत की योजनाओं का शुभारंभ किया. इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय पटना एम्स में मौजूद रहे. प्रधानमंत्री ने धनतेरस और 9वें आयुर्वेद दिवस पर 70 साल और उससे ज्यादा उम्र के लोगों के लिए 5 लाख रुपए का मुफ्त इलाज की सुविधा लॉन्च की. इसके तहत देश के 6 करोड़ बुजुर्गों को फायदा मिलेगा. पीएम ने 70 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों के लिए दिल्ली के ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ आयुर्वेद (एआईआईए) में आयुष्मान वय वंदन कार्ड लांच किया.

5 लाख का निशुल्क इलाज: पटना एम्स में आयुष्मान वय वंदन कार्ड लांचिंग कार्यक्रम में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि 70 वर्ष से उपर विशिष्ट नागरिकों को सुविधा प्रदान करना ऐतिहासिक पहल है. चार योजनाएं पटना एम्स को दी गयीं. इन चार योजनाओं पर 35.91 करोड़ रुपया प्रदेश में खर्च होगा. एम्स, पटना में ड्रोन सेवाओं का उद्घाटन, किडनी प्रत्यारोपण इकाई, नवजात गहन चिकित्सा इकाई (एनआईसीयू) और सक्रिय श्वास समन्वयक के साथ उच्च ऊर्जा रैखिक त्वरक का उद्घाटन किया गया है.

बिहार सरकार 27 एकड़ जमीन पटना एम्स को देगी : मंगल पांडेय ने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हैं कि उनके प्रयास से बिहार को यह उपहार मिला है. उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार ने पटना एम्स को 27 एकड़ जमीन देने की घोषणा की थी, जिसे आगामी वर्ष 2025 में सरकार प्रदान कर देगी. बिहार में डबल इंजन की सरकार की देन है कि स्वास्थ्य सेवा इतनी उन्नत हुई. वहीं बिहार देश के कुछ चुनिंदा राज्यों में एक हैं जहां आयुष के क्षेत्र में माननीय मुख्यमंत्री एक साथ कैबिनेट में 850 करोड़ की योजना की स्वीकृति देते हैं.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details