जमशेदपुर:जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र के आगमन को लेकर व्यापक तैयारी की जा रही है. इस तैयारी का जायजा लेने बाबूलाल मरांडी पहुंचे. यहां उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री जमशेदपुर से परिवर्तन महारैली का आगाज करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को जमशेदपुर आ रहे हैं. जमशेदपुर में वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी और कई सरकारी कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. सरकारी कार्यक्रम के अलावा पीएम बिष्टुपुर गोपाल मैदान में विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे. जिसे लेकर तैयारी की जा रही है. प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है.
पीएम मोदी के सभा स्थल की तैयारियों का जायजा लेने बाबूलाल मरांडी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत की. उन्होंने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए यह बताया कि प्रधानमंत्री टाटानगर रेलवे स्टेशन से वंदे भारत ट्रेन की सौगात देंगे. जिसके बाद सरकारी कार्यक्रम में देशवासियों को करोड़ों की योजनाओं की घोषणा करेंगे. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि गोपाल मैदान में प्रधानमंत्री की विशाल जनसभा का नाम परिवर्तन महारैली होगी. जिसमें कोल्हान प्रमंडल के सभी बूथ स्तर से कार्यकर्ता भारी संख्या में शामिल होंगे. यह परिवर्तन महारैली विधानसभा चुनाव के लिए मील का पत्थर साबित होगा.