ETV Bharat Bihar

बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छपरा की कई योजनाओं का PM ने किया उद्घाटन, रेल यात्रियों के लिए बढ़ाई गई सुविधाएं - Schemes Of Chapra

Schemes Of Chapra Inaugurated: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छपरा के कई योजनाओं का विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उद्घाटन किया. इसके तहत रेल यात्रियों की कई सुविधाएं बढ़ाई गई. आगे पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 12, 2024, 1:53 PM IST

छपरा की कई योजनाओं का उद्घाटन

छपरा:बिहार में लगातार कईपरियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन हो रहा है. छपरा में भी लोगों को सौगात मिली है.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 85000 करोड़ रूपये से अधिक रेल परियोजना का शिलान्यास किया. इस कार्यक्रम में 764 स्टेशनों से आम जनता जुड़ी हुई थी. प्रधानमंत्री ने आज 10 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों सहित अन्य रेल सेवाओं को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया. इसके साथ ही कई अन्य रेल सेवाओं जिसमें लोको शेड, गति शक्ति कार्गो, स्टेशनों पर एक स्टेशन एक उत्पाद, रेल कोच में रेस्टोरेंट, रेलवे स्टेशन पर सस्ती दवाइयों की दुकानों का उदघाटन भी किया गया.

विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के उद्घाटन: आज छपरा स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में छपरा कचहरी स्टेशन, चैनवा स्टेशन, छपरा और मसरख स्टेशन पर एक स्टेशन एक उत्पाद योजना के तहत स्टॉल का शुभारंभ किया गया. इसके साथ ही छपरा और छपरा कचहरी स्टेशन के बीच तीसरी लाइन और मांझी से छपरा के बीच दोहरीकरण और विद्युतीकरण का उदघाटन किया गया.

जंक्शन पर कार्यक्रम का आयोजन: आज छपरा जंक्शन पर भी एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें महराज गंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, छपरा विधायक डासीएन गुप्ता, छपरा के मेयर लक्ष्मी नारायण गुप्ता, भाजपा के जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह, रेलवे के सहायक सुरक्षा आयुक्त मुकेश कुमार पवार, स्टेशन डायरेक्टर ओंकार नाथ वर्मा, सीनियर डी ओ एम सत्यम कुमार स्टेशन प्रबंधक विनय कुमार,आरपीएफ इंस्पेक्टर मुकेश कुमार सिंह सहित रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी के साथ बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक के साथ रेल यात्री भी उपस्थित थे.

पढ़ें-बिहारवासियों के लिए खुशखबरी! पटना से अयोध्या होकर लखनऊ तक चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस

ABOUT THE AUTHOR

...view details