छपरा:बिहार में लगातार कईपरियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन हो रहा है. छपरा में भी लोगों को सौगात मिली है.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 85000 करोड़ रूपये से अधिक रेल परियोजना का शिलान्यास किया. इस कार्यक्रम में 764 स्टेशनों से आम जनता जुड़ी हुई थी. प्रधानमंत्री ने आज 10 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों सहित अन्य रेल सेवाओं को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया. इसके साथ ही कई अन्य रेल सेवाओं जिसमें लोको शेड, गति शक्ति कार्गो, स्टेशनों पर एक स्टेशन एक उत्पाद, रेल कोच में रेस्टोरेंट, रेलवे स्टेशन पर सस्ती दवाइयों की दुकानों का उदघाटन भी किया गया.
विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के उद्घाटन: आज छपरा स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में छपरा कचहरी स्टेशन, चैनवा स्टेशन, छपरा और मसरख स्टेशन पर एक स्टेशन एक उत्पाद योजना के तहत स्टॉल का शुभारंभ किया गया. इसके साथ ही छपरा और छपरा कचहरी स्टेशन के बीच तीसरी लाइन और मांझी से छपरा के बीच दोहरीकरण और विद्युतीकरण का उदघाटन किया गया.