मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

धनतेरस पर पीएम नरेंद्र मोदी का मध्य प्रदेश को मेगा गिफ्ट, 3 मेडिकल कॉलेज की सौगात

आयुर्वेद दिवस पर आज पीएम नरेंद्र मोदी नीमच, मंदसौर और सिवनी में मेडिकल कॉलेज की सौगात देने जा रहे हैं.

PRADHAN MANTRI JAN AROGYA YOJANA
एमपी को 3 नए मेडिकल कॉलेज की सौगात (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 29, 2024, 7:45 AM IST

Updated : Oct 29, 2024, 7:52 AM IST

नीमच:धनतेरस और आयुर्वेद दिवस के अवसर पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वास्थ्य सेवा में मध्य प्रदेश के 3 जिलों में एक बड़ी सौगात देने जा रहे हैं. इसमें नीमच, मंदसौर और सिवनी जिला शामिल है. इस अवसर पर स्व. वीरेंद्र कुमार सकलेचा मेडिकल कॉलेज नीमच में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री मोहन यादव उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे. पीएम नरेन्द्र मोदी द्वारा मेडिकल कॉलेज का वर्चुअली उद्घाटन किया जाएगा.

एमपी को 3 नए मेडिकल कॉलेज की सौगात

पीएम नरेंद्र मोदी आयुर्वेद दिवस के अवसर पर आज 12,850 करोड़ रुपये से अधिक की स्वास्थ्य सेवाओं का शुभारंभ, उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. नई दिल्ली में अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान में यह कार्यक्रम आयोजित होगा. पीएम मोदी भारत के पहले अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान के दूसरे चरण का भी उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा मध्य प्रदेश में 3 नए मेडिकल कॉलेजों का उद्घाटन करेंगे. वहीं देश भर में कई अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थानों और देश भर के चिकित्सा संस्थानों में कई सेवाओं का विस्तार करेंगे.

सीएम मोहन यादव जुड़ेंगे लाइव

पीएम नरेंद्र मोदी धनतेरस पर मध्य प्रदेश को बड़ी सौगात देने जा रहे हैं. इसमें 3 मेडिकल कॉलेज और 5 नर्सिंग कॉलेजों का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे. वीरेंद्र कुमार सकलेचा मेडिकल कॉलेज नीमच से इस योजना का मध्य प्रदेश में लोकर्पण करेंगे. इसके लिए तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव इस मौके पर पहले नीमच पहुंचेंगे और फिर मंदसौर जाएंगे. पीएम मोदी एमपी के 3 नए मेडिकल कॉलेजों वर्चुअली उद्घाटन करेंगे. सीएम मोहन यादव के साथ दोनों उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा और राजेन्द्र शुक्ला शामिल होंगे. इन मेडिकल कॉलेज को बनाने में केंद्र सरकार ने 60 प्रतिशत और राज्य सरकार की ओर से 40 प्रतिशत की राशि लगाई गई है. इसी सत्र से इन तीनों मेडिकल कॉलेज में 100 सीटों के साथ एमबीबीएस का पाठ्यक्रम शुरू हो गया है. इसके साथ ही प्रदेश में अब 17 सरकारी मेडिकल कॉलेज हो गए हैं.

आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना

पीएमओ के अनुसार, आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना(पीएम-जेएवाई) के तहत प्रधानमंत्री 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिकों के लिए स्वास्थ्य कवरेज विस्तार का भी शुभारंभ करेंगे. इसका उद्देश्य सभी सीनियर सिटीजन के लिए स्वास्थ्य सेवा पहुंचाना है. आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत मिलने वाले इस स्वास्थ्य बीमा से करीब 4.5 करोड़ परिवारों को लाभ मिलेगा. इसमें 6 करोड़ वरिष्ठ नागरिक शामिल हैं.

ये भी पढ़ें:

मध्य प्रदेश में बुजुर्गों को कल से 5 लाख का तोहफा, निःशुल्क बीमा, शामिल है ये बड़ी कवरेज

आयुर्वेद दिवस पर पीएम मोदी 12,850 करोड़ रुपये की स्वास्थ्य सेवा परियोजनाओं का करेंगे अनावरण

सीनियर सिटीजन के लिए 5 लाख का टॉप-अप कवरेज

70 वर्ष और उससे अधिक आयु के पात्र वरिष्ठ नागरिकों को एबी पीएम जेएवाई योजना के तहत एक नया विशिष्ट कार्ड मिलेगा. वहीं, एबी पीएम जेएवाई के अंदर जिन लोगों को पहले से ही कवर मिल चुका है उन सीनियर सिटीजन को प्रति वर्ष 5 लाख रुपये तक का अतिरिक्त टॉप-अप कवर दिया जायेगा. यह टॉप-अप केवल 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के वरिष्ठजनों के लिए होगा.

Last Updated : Oct 29, 2024, 7:52 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details