दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

प्रधानमंत्री के कन्याकुमारी में साधना पर बोले कालकाजी के पीठाधीश्वर- ध्यान और अध्यात्म से मिलती है ऊर्जा - PM Modi Kanyakumari meditation - PM MODI KANYAKUMARI MEDITATION

Kalkaji Peethadheeshwar on PM meditation : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कन्याकुमारी में साधना पर जाने के मुद्दे पर जहां बीजेपी और विपक्षी दलों की अलग अलग प्रतिक्रिया देखने को मिली. वहीं इस मामले पर जब दिल्ली के कालकाजी मंदिर के पीठाधीश्वर से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सनातन धर्म में कहा गया है कि साधना और आध्यात्म के जरिए ऊर्जा की प्राप्ती होती है.

प्रधानमंत्री के ध्यान पर जाने पर बोले कालकाजी पीठाधीश्वर ध्यान और अध्यात्म से मिलती है ऊर्जा
प्रधानमंत्री के ध्यान पर जाने पर बोले कालकाजी पीठाधीश्वर ध्यान और अध्यात्म से मिलती है ऊर्जा (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 1, 2024, 5:45 PM IST

प्रधानमंत्री के ध्यान पर जाने पर बोले कालकाजी पीठाधीश्वर ध्यान और अध्यात्म से मिलती है ऊर्जा (ETV BHARAT)

नई दिल्ली:दिल्ली के कालकाजी मंदिर के पीठाधीश्वर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ध्यान पर कन्याकुमारी जाने पर प्रतिक्रिया दी हैं. उन्होंने कहा कि साधना और अध्यात्म से ऊर्जा मिलती हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को कन्याकुमारी स्थित विवेकानंद रॉक मेमोरियल पहुंचे थे और शनिवार तक उन्होंने वहीं पर ध्यान किया है.

कालकाजी मंदिर के पीठाधीश्वर महंत सुरेंद्रनाथ अवधूत ने प्रधानमंत्री के कन्याकुमारी साधना पर जाने के मुद्दे पर कहा कि प्रधानमंत्री साधना में गए हैं तो इसका लाभ उनको अवश्य होगा. बता दे कि अंतिम चरण का चुनाव प्रचार समाप्त होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कन्याकुमारी पहुंचे और वह वहां पर वे साधना में लीन रहे. जिसको लेकर देश की राजनीति गर्म है. विपक्षी दलों ने प्रधानमंत्री के साधना को राजनीतिक लाभ लेने का प्रयास बताया है.

ध्यान साधना से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के कन्याकुमारी में भगवती अम्मन मंदिर में प्रार्थना की. इसके बाद उन्होंने विवेकानन्द रॉक मेमोरियल के ध्यान मंडपम का दौरा किया. वैसे यह पहला मौका नहीं है, जब पीएम मोदी ध्यान करने पहुंचे हैं. 2019 के लोकसभा रिजल्ट से पहले भी पीएम मोदी ने केदारनाथ की गुफा में जाकर ध्यान लगाया था. अब 2024 के नतीजों से पहले पीएम कन्याकुमारी में स्वामी विवेकानंद रॉक मेमोरियल में ध्यान लगाया .

ये भी पढ़ें :कन्याकुमारी में पीएम मोदी की 45 घंटे की ध्यान साधना आज हुई पूरी -

शनिवार को उनका ध्यान समाप्त हो गया. वहीं अंतिम चरण का चुनाव समाप्त होने के बाद शनिवार शाम को एग्जिट पोल भी सामने आ जाएंगे. बता दें कि लोकसभा चुनाव सात चरणों में हुआ है.

ये भी पढ़ें :'इस बार मुद्दा Vs मोदी है', पटना में बोले शत्रुघ्न सिन्हा- 'डिप्रेशन में मेडिटेशन नहीं मीडिया अटेंशन किया जा रहा' -

ABOUT THE AUTHOR

...view details