पीएम मोदी के प्रोग्राम की जानकारी देतीं जिला पर्यटन अधिकारी प्रयागराज:देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 मार्च को संगम नगरी प्रयागराज आ सकते हैं. उनके साथ ही यूपी सीएम में योगी आदित्यनाथ भी उस दिन प्रयागराज में रहेंगे. पीएम मोदी संगम नगरी को हजारों करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात देंगे. साथ ही सूबेदारगंज में बने डीएफसी के कमांड कंट्रोल सेंटर को भी देखने जा सकते हैं. इसके अलावा पीएम के श्रृंगवेरपुर में भगवान राम और निषादराज की प्रतिमा का अनावरण भी कर सकते हैं.
संगम नगरी प्रयागराज में 2025 में महाकुम्भ मेला होगा. इसको लेकर अभी से तैयारियां की जा रही हैं. महाकुम्भ से पहले शहर में स्थायी विकास कार्य किये जाने हैं. इन्ही विकास कार्यों की शुरुआत के लिए अलग-अलग विभागों की तमाम परियोजनाओं के कार्यों का शिलान्यास किया जाना है. इसको लेकर विभागों की तरफ से कार्यों की सूची बनाकर अंतिम रूप दिया जा रहा है.
प्रयागराज में तैयार किये जा रहे वाटरप्रूफ पंडाल जिन विभागों के कार्यों का लोकार्पण होना है, उसमें प्रयाजराज विकास प्राधिकरण, नगर निगम, पर्यटन विभाग, लोकनिर्माण विभाग, सिंचाई विभाग समेत बिजली विभाग से जुड़े कार्य भी शामिल हैं. हालांकि 2 मार्च के कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी किन कार्यों का लोकार्पण करेंगे, उसको लेकर अंतिम सूची प्रशासन के आलाधिकारी तैयार करने में जुटे हुए हैं.
हजारों करोड़ की परियोजनाओं का होगा शिलान्यास:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथ से 2 मार्च को प्रयागराज में हजारों करोड़ रुपये की सौ से ज्यादा परियोजनाओं का शिलान्यास कराने की तैयारी है. इसमें 20 से ज्यादा परियोजनाएं पर्यटन विभाग की हैं. इसमें शहर में पौराणिक महत्व वाले प्रसिद्ध मंदिरों के सौंदर्यीकरण और कॉरिडोर से जुड़े काम शामिल हैं. इसमें अक्षयवट, हनुमान मंदिर, महर्षि भारद्वाज, आश्रम कॉरिडोर समेत अन्य मंदिरों के काम शामिल हैं.
इसके अलावा प्रयागराज गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग चौड़ीकरण, प्रयागराज रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग चौड़ीकरण, इनर रिंग रोड परियोजना का शिलान्यास शामिल है. साथ ही संगम के पास रोपवे का काम, गंगा रिवर फ्रंट टाइप रोड का काम, पक्के स्नान घाट और सीवर एसटीपी से जुड़ी तमाम परियोजनाओं के साथ ही पुल और सड़क से जुड़े कामों का शिलान्यास होना है. इसके साथ ही श्रृंगवेरपुर में भगवान राम और निषादराज की गले मिलती हुई प्रतिमा का अनावरण करने का कार्यक्रम भी बन सकता है.
पर्यटन विभाग की 20 से ज्यादा परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे पीएम मोदी परेड मैदान में तैयार हो रहा है कार्यक्रम स्थल: प्रयागराज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi will visit Prayagraj) के कार्यक्रम को लेकर परेड मैदान में तैयरियां तेजी से की जा रही हैं. संगम नगरी में मौसम खराब होने और बारिश की संभावना को देखते हुए वाटरप्रूफ पंडाल तैयार किया जा रहा है. हैंगर पांडाल के साथ लोगों के बैठने के लिए कुर्सियां लगायी जाएंगी. साथ ही दो मंच बनाये जा रहे हैं. इसमें से एक पर पीएम और सीएम समेत राष्ट्रीय स्तर के नेता बैठेंगे. जबकि दूसरे मंच पर पार्टी के स्थानीय पदाधिकारी बैठेंगे. इसके अलावा पूरे कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की जा रही है.
ये भी पढ़ें- आंखों से हट जाएगा नंबर का चश्मा, बस एक छोटी सी सर्जरी में हो जाएगा काम