झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हजारीबाग की धरती से पीएम मोदी लॉन्च करेंगे बड़ी योजना, जनजातीय विभाग का सबसे बड़ा कार्यक्रम - PM Modi - PM MODI

PM Modi launching pad.हजारीबाग की धरती से पीएम मोदी देशवासियों को बड़ी सौगात देने वाले हैं. झारखंड की धरती से एक बार फिर बड़ी योजना की लॉन्चिंग होने वाली है. यह जानकारी जनजातीय मामले के केंद्रीय मंत्री जुएल उरांव ने दी है. खबर में जानिए क्या कहा केंद्रीय मंत्री ने.

PM Modi Jharkhand Visit
जनजातीय मामले के केंद्रीय मंत्री जुएल उरांव. (फोटो-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 30, 2024, 7:39 PM IST

हजारीबाग: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हजारीबाग में दो अक्टूबर को कार्यक्रम प्रस्तावित है. पीएम मोदी देशवासियों को दो अक्तूबर को हजारीबाग से बड़ी सौगात देने वाले हैं. वहीं प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर हजारीबाग में जोर-शोर से तैयारी चल रही है. पीएम मोदी के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने के लिए जनजातीय मामले के केंद्रीय मंत्री जुएल उरांव सोमवर को हजारीबाग पहुंचे.

हजारीबाग से बड़ी योजना लॉन्च करेंगे पीएम

इस दौरान केंद्रीय मंत्री जुएल उरांव ने कहा कि जनजातीय विभाग का सबसे बड़ा कार्यक्रम हजारीबाग में होने जा रहा है. योजना के तहत देश के 549 जिले अच्छादित किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि हजारीबाग की धरती से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 अक्टूबर को बड़ी योजना लॉन्च करने जा रहे हैं. 18 सितंबर के कैबिनेट में योजना पास हुई थी. दरअसल, दो अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हजारीबाग में प्रस्तावित कार्यक्रम है. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री देश को क्या सौगात देंगे इसे लेकर चर्चा चल रही है.

बयान देते जनजातीय मामले के केंद्रीय मंत्री जुएल उरांव. (वीडियो-ईटीवी भारत)

केंद्रीय मंत्री जुएल उरांव ने दी जानकारी

इसी बीच केंद्रीय मंत्री जुएल उरांव ने बताया कि 750 जिलों में से 549 जिला इस योजना से अच्छादित किया जाएगा. जिसमें 2911 प्रखंड शामिल हैं. अगर गांव की बात की जाए तो योजना के तहत 63843 गांव लाभान्वित होंगे. केंद्रीय मंत्री ने बताया कि इस योजना में 17 मंत्रालय को सम्मिलित किया गया है. योजना जनजातीय विभाग के द्वार चलायी जाएगी.

काफी मंथन के बाद लायी जा रही है योजना

हजारीबाग पहुंचे केंद्रीय मंत्री जुएल उरांव ने कहा कि पिछले दो दिनों से दिल्ली में इस योजना को लेकर मंथन किया जा रहा है. महज दो दिनों के अंदर हजारीबाग से प्रधानमंत्री देश को एक बड़ी सौगात देने जा रहे हैं, लेकिन वह सौगात क्या होगी इसे लेकर पूरे देशवासियों को 48 घंटे का इंतजार करना होगा.

ये भी पढ़ें-

पीएम मोदी रच रहे नया इतिहास, तीसरी बार रांची में करेंगे रात्रि विश्राम, क्यों यह राज्य कहलाता था मोदी का लांचिंग पैड

पीएम मोदी के हजारीबाग दौरे को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, जानिए क्या है तैयारी - PM Modi Hazaribag Visit

2 अक्टूबर को पीएम मोदी का झारखंड दौरा, जाने कहां-कहां होगा कार्यक्रम - PM Modi visit to Hazaribag

ABOUT THE AUTHOR

...view details