रायपुर/जांजगीर चांपा/बलौदा बाजार:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को अपनी दूसरी गारंटी पूरी करेंगे. महतारी वंदन योजना के तहत पीएम मोदी 70 लाख से ज्यादा महिलाओं के खाते में पैसे ट्रांसफर करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी खुद कार्यक्रम से वर्चुअली जुड़ेंगे और महिला को योजना का लाभ भेंट करेंगे. राज्य सरकार ने विधानसभा चुनाव के दौरान महतारी वंदन योजना का जमकर प्रचार किया था. चुनाव के दौरान योजना को लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह था. सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने खुद कहा था कि मार्च के महीने में पहली किश्त हर हाल में जारी हो जाएगी. रविवार को हितग्राहियों के सपने पूरे होने वाले हैं इसको लेकर प्रदेशभर में महिलाओं के बीच खुशी का माहौल है.
पीएम मोदी देंगे संडे को गुड न्यूज: छत्तीसगढ़ को पीएम मोदी की दी गई दूसरी गारंटी रविवार को पूरी हो जाएगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महतारी वंदन योजना के हितग्राहियों के खाते में ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करेंगे. मोदी ने वादा किया था मार्च के महीने से छत्तीसगढ़ की महिलाओं को योजना का लाभ मिलने लगेगा. योजना के तहत विवाहित महिला को हर महीने एक हजार रुपए सरकार देगी. योजना का लाभ परित्यक्ता महिलाओं और विधवाओं को भी मिलेगा. योजना का फॉर्म भरवाने के लिए सरकार ने बड़ा अभियान चलाया था. हर जिले के आंगनबाड़ी में इसके लिए फॉर्म भरवाए जा रहे थे. आंकड़ों के मुताबिक 70 लाख से ज्यादा महिलाओं के खाते में कल पीएम पैसे ट्रांसफर करेंगे.
कृषक उन्नति योजना के तहत 13000 करोड़ की राशि किसानों को मिलेगी:12 मार्च से शुरु होने वाले कृषक उन्नति योजना के तहत धान किसानों को वित्तीय मदद दी जाएगी. कृषक उन्नति योजना के तहत जिन किसानों का धान केंद्र के निर्धारित एमएसपी पर खरीदा गया है उसपर कुछ अतिरिक्त राशि भी दी जाएगी. कृषक उन्नति योजना पर जब चर्चा होगी तब केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा और केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह भी मौजूद रहेंगे. राज्य सरकार 12 मार्च को 24 लाख से ज्यादा किसानों के खाते में 13000 करोड़ रुपए जमा करेगी. सरकार ने 1.47 लाख मीट्रिक टन धान की रिकॉर्ड खरीद की है.
महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने वाली महत्वाकांक्षी योजना: केंद्र और राज्य सरकार की मंशा है कि महिलाएं आत्मनिर्भर बनें. साल में हर महिला को जब 12 हजार रुपए मिलेंगे तो उनकी बचत राशि गाढ़े वक्त में परिवार के काम आएगी. कार्यक्रम में रायपुर से मुख्यमंत्री विष्णु देव साय भी मौजूद रहेंगे. कार्यक्रम के दौरान सीएम विष्णु देव साय छत्तीसगढ़ को बाल विवाह मुक्त किए जाने के अभियान का भी शुभारंभ करेंगे. महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े भी सीएम साय से साथ मौजूद रहेंगी.
रायपुर में स्वास्थ्य मंत्री और वित्त मंत्री ने की प्रेस कांफ्रेंस: महतारी वंदन योजना के तहत रविवार को हितग्राहियों के खाते में पैसे ट्रांसफर किए जाएंगे. रायपुर में इस बात की जानकारी प्रदेश के तीन मंत्रियों ने सर्किट हाउस में दी. वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि प्रदेश भर की 70 लाख 12 हजार 600 महिलाओं को इसका लाभ मिलने वाला है. योजना की पहली किश्त रविवार को पीएम मोदी महिलाओं के खाते में डालेंगे. रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में कल हितग्राही पहुंचेंगे और पीएम मोदी के वर्चुअली कार्यक्रम से जुड़ेंगे. मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा कि मोदी जी की गारंटी पूरी होने वाली है. महिलाएं खुश हैं.