उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी आएंगे पीएम मोदी, 6 हजार करोड़ की योजनाओं की देंगे सौगात, 10 जिलों के किसानों से होंगे रूबरू

पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi Varanasi visit) जल्द ही वाराणसी आने वाले हैं. अभी उनके आने का दिन तय नहीं हो पाया है, लेकिन 21 से 24 फरवरी के बीच उनका दौरा प्रस्तावित है. कार्यक्रम की तैयारियां शुरू कर दी गईं हैं.

पिे्
पि्े

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 12, 2024, 7:05 AM IST

वाराणसी :काशी से सांसद और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर काशी वासियों से मिलने आ रहे हैं. इस बार उनके पास काशी को देने के लिए 30 से अधिक योजनाएं होंगी. पीएम जितनी बार भी काशी आते हैं वे कुछ न कुछ उपहार लेकर आते हैं. वह बनारस के विकास से संबंधित योजनाओं को लेकर काशी पहुंचेंगे. उनका दौरा 21 से 24 फरवरी के बीच प्रस्तावित है. उनके आने को लेकर तैयारियां भी शुरू कर दी गईं हैं. पीएम मोदी इस बार करखियांव में पूर्वांचल के 10 जिलों के एक लाख किसानों से रूबरू होंगे. इस बार करीब 6000 करोड़ की योजनाओं की सौगात देंगे. इसमें लोकार्पण और शिलान्यास शामिल है.

काशी से सांसद नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र आने वाले हैं. उनके दौरे की प्रस्तावित तारीख के आते ही काशी में हलचल शुरू हो गई है. इस बार लोकसभा चुनाव नजदीक है. ऐसे में वे काशी से पूर्वांचल के कई जिलों को साधने की कोशिश करेंगे. इसके लिए उन्होंने करखियांव को चुना है. यहां करीब एक लाख से अधिक किसानों-ग्रामीणों के जुटने की बात की जा रही है. ऐसे में पूर्वांचल के करीब 10 जिलों को भी साधने की कोशिश कामयाब हो सकती है. पिंडरा क्षेत्र के करखियांव में प्रस्तावित जनसभा में वाराणसी, जौनपुर, आजमगढ़, गाजीपुर और चंदौली के करीब 50 हजार भाजपा कार्यकर्ताओं के भी जुटने की उम्मीद की जा रही है.

करखियांव में अमूल डेयरी प्लांट का लोकार्पण :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित दौरे के लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि प्रधानमंत्री करखियांव में अमूल डेयरी प्लांट का लोकार्पण करेंगे. इसके साथ ही उससे जुड़े 10 जिलों के किसानों को बोनस भी वितरित करेंगे. अमूल डेयरी प्लांट के पास ही करीब 1000 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे. इसमें भेल हाइड्रोजन प्लांट और वंदे भारत ट्रेन के पार्ट्स निर्माण यूनिट का शिलान्यास किया जाएगा. यहां पर प्रधानमंत्री करीब 30 योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी संत शिरोमणि गुरु रविदास की जयंती पर उनकी जन्मस्थली सीर गोवर्धनपुर भी जाएंगे. वहीं खेल आयोजन के विजेताओं को पुरस्कार देंगे.

वाराणसी में बनेंगे वंदे भारत ट्रेन के पार्ट्स :जानकारी के मुताबिक, करखियांव में खुलने वाले भेल (भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड) की यूनिट में वंदे भारत ट्रेन के पार्ट बनाए जाएंगे. यहां पर बने पार्ट्स अन्य शहरों में भी जाएंगे. इसके साथ ही लोहता की तरफ न्यू वाशिंग पिट की ओर वंदे भारत ट्रेनों की मरम्मत होगी. उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के अधिकारियों ने वंदे भारत एक्सप्रेस के रैक व अन्य चीजों की मरम्मत के लिए जगह की तलाश कर ली है. वाराणसी दौरे पर पहुंचे मंडल रेल प्रबंधक एसएम शर्मा ने वंदे भारत ट्रेन की मरम्मत के लिए काम जल्द शुरू करने के लिए कहा था. वहीं रेल अधिकारियों का कहना है कि वंदे भारत ट्रेनों की मरम्मत का काम वाराणसी में भी होगा.

यह भी पढ़ें :मुजफ्फरनगर से आज होगी ग्राम परिक्रमा यात्रा की शुरुआत, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे शुभारंभ

ABOUT THE AUTHOR

...view details