उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पीएम मोदी ने उत्तराखंड को दी करोड़ों की सौगात, 13 योजनाओं का किया वर्चुअली लोकार्पण - PM Modi gift to Uttarakhand

PM Modi gift to Uttarakhand, पीएम मोदी ने आज उत्तराखंड को करोड़ों की सौगात दी. पीएम मोदी ने वर्चुअली 13 योजनाओं का लोकार्पण किया.

PM Modi gift to Uttarakhand
पीएम मोदी की उत्तराखंड को सौगात

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 25, 2024, 9:29 PM IST

Updated : Feb 25, 2024, 9:58 PM IST

पीएम मोदी की उत्तराखंड को सौगात

देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज उत्तराखंड को स्वास्थ्य क्षेत्र में 13 योजनाओं की सौगात दी. प्रधानमंत्री मोदी ने राजकोट से वर्चुअली स्वास्थ्य योजनाओं का लोकार्पण किया. इस मौके पर सुभाष रोड स्थित एक होटल में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत की अध्यक्षता में किया गया.

इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत, राजपुर विधायक खजान दास और लैंसडाउन के विधायक दिलीप रावत ने भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण नई दिल्ली की ओर से खाद्य पदार्थ की गुणवत्ता जांच के लिए दो सचल खाद्य परीक्षण विश्लेषण शाला का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया. धन सिंह रावत ने इस मौके पर कहा पीएम मोदी ने आज गुजरात के राजकोट से स्वास्थ्य क्षेत्र की 48 हजार करोड़ रुपये की योजनाओं का लोकार्पण और भूमि पूजन किया. उत्तराखंड के लिए भी उन्होंने वर्चुअल माध्यम से करीब 13 कामों का उद्घाटन किया है.

धन सिंह रावत ने कहा पीएम मोदी ने उत्तराखंड के स्वास्थ्य सेक्टर में डॉक्टरों के लिए आवासों, क्रिटिकल केयर ब्लॉकों में नई सुविधाएं दिए जाने का उद्घाटन किया है. इसके अलावा उन्होंने भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण की ओर से खाद्य पदार्थों के गुणवत्ता जांच के दो वाहनों का वर्चुअली लोकार्पण किया है. उन्होंने कहा सरकार इस साल बदरीनाथ और केदारनाथ में 50-50 बेड के अस्पतालों को संचालित करने जा रही है. इसके अलावा इसी साल एयर एम्बुलेंस सेवा की सुविधा भी मिलने जा रही है. भारत सरकार ने एयर एंबुलेंस के लिए धन आवंटित कर दिया है, जबकि आधा धन राज्य सरकार वहन करेगी. एयर एंबुलेंस सेवा की शुरुआत एम्स ऋषिकेश से की जाएगी. इसके साथ ही भारत सरकार ने पिथौरागढ़, रुद्रपुर और हरिद्वार मेडिकल कॉलेजों के लिए भी धन दे दिया है. तीनों मेडिकल कॉलेज 3 साल के भीतर बनकर तैयार हो जाएंगे.

पढे़ं-हरिद्वार को पीएम मोदी की सौगात, भूपतवाला में 30 बेड के कम्युनिटी हेल्थ सेंटर का किया वर्चुअल उद्घाटन

Last Updated : Feb 25, 2024, 9:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details