उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीएम मोदी की सौगात भारतीय रेलवे के लिए बनेगी वरदान! होगी ट्रेनों की सुरक्षा, तैयार होगा नए उपकरणों का कवच - bhel plant in varanasi

पीएम मोदी दो दिवसीय दौरे (PM Modi Varanasi Visit) पर वाराणसी आ रहे हैं. पीएम यहां 36 परियोजनाओं की सौगात देंगे. इसमें सबसे बड़ा तोहफा रेलवे को मिलेगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 20, 2024, 7:06 PM IST

वाराणसी:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी आ रहे हैं. यहां वह 36 परियोजनाओं की सौगात देंगे. इनमें से 23 परियोजनाओं का लोकार्पण और 13 का शिलान्यास होगा. महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक भेल की 1,149 करोड़ रुपये की लागत से तैयार एडवांस रिसर्च एंड मैन्युफैक्चरिंग प्लांट की सौगात है. जहां पर ट्रेनों में प्रयोग होने वाले सुरक्षा उपकरण, कवच समेत आधुनिक उपकरण तैयार किए जाएंगे. खास बात यह है कि 30 एकड़ में तैयार हो रहे इस प्लांट में भारतीय रेलवे के लिए सेमी हाईस्पीड और हाईस्पीड ट्रेनों की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए अत्यधिक सुरक्षा उपकरणों को तैयार किया जाएगा.

पीएम मोदी अपने दो दिवसीय दौरे पर (22 व 23 फरवरी) काशी में रहेंगे. इस दौरान वे पूर्वांचल को बड़ी तोहफा देने जा रहे हैं. प्रधानमंत्री वाराणसी से 14,316.07 करोड़ रुपये की 36 परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण करेंगे. इसमें 10,972 करोड़ की 23 परियोजनाओं का लोकार्पण होगा, जबकि 3344.07 करोड़ की 13 परियोजनाओ का शिलान्यास होगा. इन परियोजनाओं में सबसे खास जो मिलने जा रहा है वह रेलवे के लिए सबसे अहम है. यहां करखियांव में 1149 करोड़ की लागत से बनने वाला एडवांस रिसर्च एंड मैन्युफैक्चरिंग प्लांट भारतीय रेल के लिए एक अहम कड़ी साबित होगा. जहां वंदे भारत ट्रेन के पार्ट्स का भी निर्माण किया जाएगा.

ट्रेनों को टक्कर से बचाने के लिए सुरक्षा प्रणाली

वाराणसी रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक, भेल में भारतीय रेलवे के लिए सेमी हाईस्पीड और हाईस्पीड ट्रेनों की जरूरत पूरा करने के लिए एडवांस प्रोपुलेशन सिस्टम बनेंगे. इसमें भारतीय ट्रेनों की सुरक्षा के लिए भी प्रणाली तैयार की जाएगी, जोकि सबसे अहम होगी. इसमें ट्रेनों को टक्कर से बचाने के लिए प्रणाली तैयार की जाएगी. इसके साथ ही यहां पर हाइड्रोजन उत्पादन के लिए इलेक्ट्रोलाइजर, स्टोरेज सिलेंडर, कार्बन फाइबर रीइनफोर्ट कंपोजिट, सिंग्नलिंग सिस्टम और सिलेंडरों के लिए राष्ट्रीय परीक्षण सुविधा उपलब्ध रहेगी. इसके साथ ही यहां पर वंदे भारत ट्रनों के लिए सर्विस की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी. जहां निर्माण एवं मरम्मत कार्य होगा.

तैयार होंगे वंदे भारत ट्रेनों के पार्ट्स

वाराणसी में भेल की यूनिट शुरू हो जाने से रेलवे को लेकर काफी काम होंगे. सबसे पहले तो यहां पर सुरक्षा प्रणाली विकसित की जाएगी, जिससे कि ट्रेनों को टक्कर होने से बचाया जा सके. इसके साथ ही भेल के एडवांस रिसर्च एंड मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में वंदे भारत ट्रेन को लेकर भी काम किया जाएगा. इस प्लांट में वंदे भारत ट्रेनों के पार्ट्स तैयार किए जाएंगे. इसके साथ ही यहां पर बनारस आने वाली वंदे भारत ट्रनों की किसी भी तरह की कोई मरम्मत की जा सकेगी. ऐसे में यह वंदे भारत ट्रेनों के लिए आने वाले समय में प्रमुख प्लांट में से एक साबित होगा. देश के कुछ ही जगहों पर वंदे भारत ट्रेन के पार्ट्स बनाए जा रहे हैं.

बनारस रेलवे के अध्याय में जुड़ेगा भेल का प्लांट

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र के लिए रेलवे को लेकर बहुत से कार्य कराए हैं. इसमें सबसे बड़ा कार्य जो हुआ वह वाराणसी कैंट स्टेशन की रीमॉडलिंग का काम था. यहां पर प्लेटफॉर्म्स की संख्या बढ़ाने के साथ ही इसका आधुनिकीकरण किया गया. लिफ्च, एक्सलरेटर, नए फुट ओवरब्रिज का निर्माण किया गया. साथ ही बनारस डीजन इंजन कारखाने में अब देश के बाहर से भी इंजन बनाने के ऑर्डर लिए जा रहे हैं और इंजन तैयार किए जा रहे हैं. साथ ही साथ अपने देश में चलने वाली ट्रेनों के लिए भी 1000 से अधिक इंजन अब तक यहां बन चुके हैं. ऐसे में रेलवे के बनारस अध्याय में भेल में खुलने वाला प्लांट भी जुड़ने वाला है.

पीएम मोदी की जनसभा की तैयारी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 23 फरवरी को सीरगोवर्धन एवं करखियावं में होने वाली जनसभाओं की सफलता के लिए भाजपा ने जोरशोर से तैयारियां शुरू कर दी हैं. पीएम मोदी की दो जनसभा होने के नाते पूरी व्यवस्था को दो भागों में बांटा गया है. भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल ने बताया कि सीरगोवर्धन में होने वाली जनसभा के लिए कार्यक्रम प्रमुख महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय को बनाया गया है. वहीं, दूसरी ओर करखियांव में होने वाली जनसभा के कार्यक्रम प्रमुख की जिम्मेदारी क्षेत्र अध्यक्ष दिलीप पटेल स्वयं संभालेंगे. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 22 फरवरी को काशी आगमन हो रहा है. संगठन की ओर से भव्य स्वागत की तैयारी की जा रही है. श्रीराम के जयघोष से कार्यकर्ता उनका अभिनदंन करेंगे.

भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल ने कहा कि 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के ठीक एक महीने बाद 22 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का काशी आगमन हो रहा है. पीएम मोदी के काशी आगमन पर उनका भव्य स्वागत हो, इसके लिए व्यापक योजना बनाकर जिम्मेदारी तय होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि 23 फरवरी को प्रधानमंत्री सीरगोवर्धन स्थित संत रविदास मंदिर में दर्शन करने के पश्चात जनसभा को संबोधित करेंगे. सीरगोवर्धन के पश्चात प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करखियावं स्थित बनास डेयरी के अमूल प्लांट आएंगे. जहां वे हजारों करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे. यहां भी वह जनसभा को संबोधित करेंगे.

यह भी पढ़ें:भारत जोड़ो न्याय यात्रा: राहुल गांधी को दिखाए काले झंडे, युवराज बोले- बड़ी नौकरियों में ओबीसी छात्रों की अनदेखी

यह भी पढ़ें:डिंपल यादव बोलीं-स्वामी प्रसाद मौर्य का पार्टी ने किया हमेशा सम्मान, आगे भी करती रहेगी

ABOUT THE AUTHOR

...view details