जयपुर. पीएम मोदी का एक फिर राजस्थान आ रहे हैं. पीएम 12 मार्च को जैसलमेर दौरे पर आएंगे. पीएम यहां भारतीय सेना के पराक्रम को देखने आ रहे है. प्रधानमंत्री पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में हो रहे 'भारत शक्ति' युद्धाभ्यास को देखेंगे और भारतीय सेना के जवानों में जोश भरेंगे. इस युद्धाभ्यास में आत्मनिर्भर भारत की झलक दिखाई देगी.
'भारत-शक्ति' युद्धाभ्यास :पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में 12 मार्च को 'भारत-शक्ति' युद्धाभ्यास किया जाएगा. इस युद्धाभ्यास में तीनों सेनाएं भारत में निर्मित हथियारों की ताकत का प्रदर्शन करेंगी. भारतीय सेना की ताकत को देखने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी आ रहे हैं. बता दें कि जैसलमेर जिले में स्थित एशिया की सबसे बड़ी फील्ड फायरिंग रेंज में भारत की तीनों सेनाएं सबसे बड़ा युद्धाभ्यास करने जा रही हैं. इस युद्धाभ्यास में सिर्फ स्वदेशी तरीके से विकसित किए गए वेपन प्लेटफॉर्म (हथियार) और सिस्टम को शामिल किया जाएगा. जानकारी के मुताबिक 'भारत शक्ति' नाम के इस युद्धाभ्यास में भारत में तैयार डिफेंस प्लेटफॉर्म और नेटवर्क आधारित सिस्टम को टेस्ट किया जाएगा. इस युद्धाभ्यास से स्वदेशी हथियारों की ताकत के बारे में भी पता चलेगा.