बेतिया: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को बिहार दौरे पर बेतिया पहुंचे. बेतिया हवाई अड्डा मैदान से प्रधानमंत्री ने करीब 12,800 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और उद्धाटन किया. इस मौके पर पीएम मोदी ने एक सभा को संबोधित करते हुए इंडिया गठबंधन पर जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी अपनी सोलर रुफटॉप योजना की चर्चा करते हुए, विपक्ष पर विकास को अवरूद्ध किये जाने का आरोप लगाया.
"एक तरफ नाया भारत बन रहा है, वहीं दूसरी तरफ राजद, कांग्रेस और इनका गठबंधन अभी भी 20 वीं सदी की दुनिया में जी रहा है. हम हर घर को सूर्य घर बनाना चाहते हैं. हम चाहते हैं कि हर घर की छत पर सोलर प्लांट हो, उससे बिजली भी मिले और वो घर भी कमाये. लेकिन, यह इंडिया गठबंधन अभी लालटेन की लौ के भरोसे ही जी रहा है."- नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री
पीएम मोदी मांगी माफी :इससे पहलेपीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि आज मैं महर्षि वाल्मीकि की धरती और यहां के लोगों को प्रणाम करता हूं. इस धरती ने मोहन दास को महात्मा गांधी बनाया. मैं आप लोगों से मांगी मांगता हूं. मुझे आने में थोड़ी देर हो गई. बंगाल में 12 किलोमीटर के रोड शो के कारण वक्त लग गया. इसी के साथ पीएम मोदी ने बिहार की परियोजना के बारे में लोगों को बताया. उन्होंने कहा कि विकसित भारत के लिए बिहार का विकसित होना जरूरी है.