मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी के गढ़ भोपाल में पीएम मोदी का दौरा, सीएम मोहन यादव ने बताया क्यों जरुरी है रोड शो - PM MODI ROAD SHOW BHOPAL - PM MODI ROAD SHOW BHOPAL

एमपी में पीएम मोदी का ताबड़तोड़ प्रचार अभियान जारी है. 24 अप्रैल को मोदी भोपाल में रोड शो करेंगे. पिछले 20 दिनों में प्रधानमंत्री का यह मध्यप्रदेश में 5वां दौरा होगा. इसके पहले पीएम मोदी दमोह, पिपरिया, बालाघाट और जबलपुर में सभाएं और रोड शो कर चुके हैं. बीजेपी के गढ़ में पीएम को रोड शो की जरुरत क्यों पड़ रही है इसे लेकर सीएम ने ये बड़ी बात कही है.

PM MODI ROAD SHOW BHOPAL
बीजेपी के गढ़ में पीएम मोदी का रोड शो

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 23, 2024, 3:25 PM IST

Updated : Apr 23, 2024, 3:41 PM IST

सीएम मोहन यादव ने बताया क्यों जरुरी है पीएम का रोड शो

भोपाल। 1984 से जिस सीट पर बीजेपी के कमल की सुर्खी लगातार बढ़ती रही है. जिस भोपाल लोकसभा सीट पर इस चुनाव के बाद फिर 2019 तक कांग्रेस वापसी ही नहीं कर पाई. बीजेपी की पक्की जमीन बन चुकी उस सीट पर आखिर पीएम मोदी के रोड शो की जरुरत बीजेपी को क्यों पड़ गई, जबकि लगातार एमपी में बीजेपी पीएम मोदी समेत बड़े नेताओं के दौरे सभाएं उन इलाकों में प्लान कर रही हैं जहां पार्टी का कमजोर प्रदर्शन रहा है. सीएम डॉ मोहन यादव का कहना है कि चुनाव लड़ रहे हैं तो वोट की अपील करने तो जाएंगे, नहीं आएंगे तो कहा जाएगा अहंकारी हैं. अगर वोट की अपील करने नहीं आएंगे तो कहा जाएगा ये तो गुलाम हो गए.

बीजेपी के गढ़ में रोड शो

जिस भोपाल सीट से बिना राजनीतिक अनुभव के भी प्रज्ञा ठाकुर सीधे लोकसभा का चुनाव लड़ी और जीत गई. जो भोपाल बीते तीन दशक से बीजेपी की मजबूत जमीन बना हुआ है. विदिशा के साथ जो एमपी बीजेपी के लिए सबसे सुरक्षित सीटों में गिना जाता है. क्या वहां पार्टी की जीत की मजबूती के लिए पीएम मोदी के रोड शो की जरुरत है. पीएम मोदी की बुधवार को भोपाल में बीजेपी उम्मीदवार आलोक शर्मा के समर्थन में रोड शो करेंगे. लेकिन सवाल ये कि क्या वाकई भोपाल सीट पर बीजेपी के सबसे बड़े सितारे के इस रोड शो की जरुरत थी. जबकि पार्टी पूरे प्रदेश में खास उन सीटों पर पीएम मोदी की सभा और शो प्लान कर रही है जहां विधानसभा चुनाव में पार्टी का परफार्मेंस उतना बेहतर नहीं रहा.

भोपाल में पत्रकार वार्ता में जब सीएम डॉ मोहन यादव से ये सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि"मैंने आपको कितनी अच्छी बात कही कि अगर चुनाव में विनम्रता से नहीं आएंगे तो कहा जाएगा कि अहंकारी है. अगर वोट की अपील करने नहीं आएंगे तो कहा जाएगा कि आप बताइए कि ये तो गुलाम हो गए. पीएम मोदी आभार भी मानेंगे, पिछली विधानसभा में पार्टी को जिताया गया."

मोहन यादव का कांग्रेस पर तंज

सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा कि "शर्म तो कांग्रेस को आना चाहिए कि हारने के बावजूद भी पार्टी जनता के बीच नहीं आ रही है.वैसे कहते हैं कि राम आपके नहीं हमारे भी हैं तो भैया फिर आप अयोध्या क्यों नहीं जाते."

ये भी पढ़ें:

भोपाल में 'इंद्र की सभा', पधारेंगे पीएम मोदी, 1 किलोमीटर के मेगा रोड शो के लिए 200 मंच तैयार

24 अप्रैल को भोपाल होगा 'भगवामय', पीएम मोदी पुरानी विधानसभा से करेंगे मेगा रोड शो, 2 हजार से ज्यादा जवान तैनात

भोपाल में पीएम का रोड शो

पीएम मोदी का एमपी में पांचवा दौरा है. इस दौरे में पीएम मोदी सागर में जनसभा को संबोधित करेंगे. विधानसभा चुनाव में बीजेपी के हाथ से फिसली हरदा में भी पीएम की जनसभा होगी. लेकिन भोपाल में करीब एक किलोमीटर का रोड शो होगा. इस रोड शो में साधु संत, महिलाएं समेत अलग-अलग समाज के लोग पीएम मोदी का स्वागत करेंगे.

Last Updated : Apr 23, 2024, 3:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details