भोपाल। 1984 से जिस सीट पर बीजेपी के कमल की सुर्खी लगातार बढ़ती रही है. जिस भोपाल लोकसभा सीट पर इस चुनाव के बाद फिर 2019 तक कांग्रेस वापसी ही नहीं कर पाई. बीजेपी की पक्की जमीन बन चुकी उस सीट पर आखिर पीएम मोदी के रोड शो की जरुरत बीजेपी को क्यों पड़ गई, जबकि लगातार एमपी में बीजेपी पीएम मोदी समेत बड़े नेताओं के दौरे सभाएं उन इलाकों में प्लान कर रही हैं जहां पार्टी का कमजोर प्रदर्शन रहा है. सीएम डॉ मोहन यादव का कहना है कि चुनाव लड़ रहे हैं तो वोट की अपील करने तो जाएंगे, नहीं आएंगे तो कहा जाएगा अहंकारी हैं. अगर वोट की अपील करने नहीं आएंगे तो कहा जाएगा ये तो गुलाम हो गए.
बीजेपी के गढ़ में रोड शो
जिस भोपाल सीट से बिना राजनीतिक अनुभव के भी प्रज्ञा ठाकुर सीधे लोकसभा का चुनाव लड़ी और जीत गई. जो भोपाल बीते तीन दशक से बीजेपी की मजबूत जमीन बना हुआ है. विदिशा के साथ जो एमपी बीजेपी के लिए सबसे सुरक्षित सीटों में गिना जाता है. क्या वहां पार्टी की जीत की मजबूती के लिए पीएम मोदी के रोड शो की जरुरत है. पीएम मोदी की बुधवार को भोपाल में बीजेपी उम्मीदवार आलोक शर्मा के समर्थन में रोड शो करेंगे. लेकिन सवाल ये कि क्या वाकई भोपाल सीट पर बीजेपी के सबसे बड़े सितारे के इस रोड शो की जरुरत थी. जबकि पार्टी पूरे प्रदेश में खास उन सीटों पर पीएम मोदी की सभा और शो प्लान कर रही है जहां विधानसभा चुनाव में पार्टी का परफार्मेंस उतना बेहतर नहीं रहा.
भोपाल में पत्रकार वार्ता में जब सीएम डॉ मोहन यादव से ये सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि"मैंने आपको कितनी अच्छी बात कही कि अगर चुनाव में विनम्रता से नहीं आएंगे तो कहा जाएगा कि अहंकारी है. अगर वोट की अपील करने नहीं आएंगे तो कहा जाएगा कि आप बताइए कि ये तो गुलाम हो गए. पीएम मोदी आभार भी मानेंगे, पिछली विधानसभा में पार्टी को जिताया गया."
मोहन यादव का कांग्रेस पर तंज
सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा कि "शर्म तो कांग्रेस को आना चाहिए कि हारने के बावजूद भी पार्टी जनता के बीच नहीं आ रही है.वैसे कहते हैं कि राम आपके नहीं हमारे भी हैं तो भैया फिर आप अयोध्या क्यों नहीं जाते."