मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल में पीएम मोदी के लिए छात्रों से कराया जाएगा ऐसा काम कि स्कूल परेशान, विवेक तन्खा का दावा - PM Modi road show bhopal - PM MODI ROAD SHOW BHOPAL

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को हरदा में रोड शो करेंगे. इधर, कांग्रेस नेता विवेक तन्खा ने आरोप लगाया कि रोड शो में स्टूडेंट्स को जबरन बुलाया जा रहे हैं. तन्खा ने इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की है.

PM Modi road show bhopal
MP में पीएम मोदी का भोपाल व हरदा में रोड शो

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 22, 2024, 12:26 PM IST

Updated : Apr 22, 2024, 1:10 PM IST

भोपाल।लोकसभा चुनाव में हरदा और भोपाल संसदीय सीट पर चुनाव प्रचार के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आ रहे हैं. हरदा में पीएम की रैली में 1 लाख से ज्यादा लोगों को जुटाने की कोशिश में बीजेपी जुटी हुई है. वहीं, पीएम मोदी के भोपाल और हरदा दौरे से पहले सियासत शुरू हो गई है. पीएम मोदी की हरदा यात्रा को देखते हुए कृषि उपज मंडी को बंद रखने और स्टूडेंट्स को रोड शो का हिस्सा बनाए जाने की तैयारियों पर राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने निशाना साधा है. उन्होंने चुनाव आयोग को इस मुद्दे पर संज्ञान लेने की मांग की है.

स्टूडेंट्स को रोड शो का हिस्सा बनाना गलत

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 24 अप्रैल को हरदा लोकसभा क्षेत्र में दौरे पर रहेंगे. वहीं 25 अप्रैल को भोपाल में प्रधानमंत्री का रोड शो है. राज्य सभा सांसद और कांग्रेस नेता विवेक तन्खा ने कहा "प्रधानमंत्री का हरदा में रोड़ शो 24 अप्रैल को प्रस्तावित है. सूत्रों से विश्वसनीय और 100 फीसदी सही जानकारी मिली है कि बीजेपी नेता सरकारी और निजी स्कूल-कॉलेजों के प्रशासनिक अधिकारियों को फोन पर दवाब बना रहे हैं कि उन्हें और स्टूडेंट्स को रोड शो का हिस्सा बनना है. जबकि ये चुनाव आयोग की गाइडलाइंस के विपरीत है."

ये खबरें भी पढ़ें...

कांग्रेस नेता अरुण यादव और खंडवा से प्रत्याशी नरेंद्र पाटिल के खिलाफ नेपानगर में FIR

जबलपुर में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन, ISBT पर खड़े PM व CM के पोस्टर लगे वाहन

रैली के लिए कृषि उपज मंडी बंद करने का विरोध

विवेक तन्खा ने मुख्य चुनाव आयोग, राष्ट्रपति भवन और राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग को इस मुद्दे पर संज्ञान लेकर ऐसे लोगों को दंडित करने की मांग की है. तन्खा ने कहा"निजी जमीन पर राजनीतिक रैली प्रशासन के इशारे पर हो रही है. प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था प्रधानमंत्री की जरूर करता है लेकिन चुनाव प्रचार में बीजेपी की मदद करना आचार संहिता के विपरीत है. हरदा में प्रशासन ने निजी जमीन बिना परमीशन के टेकओवर कर ली है. मंडी बंद करा दी गई. क्या इंडिया गठबंधन के वरिष्ठ नेताओं की रैली के लिए भी प्रशासन कृषि उपज मंडी हरदा या दूसरे शहर में बंद कराएगा."

Last Updated : Apr 22, 2024, 1:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details