कानपुर: कुछ दिनों पहले ही पीएम मोदी ने पोलैंड का दौरा किया था. पीेएम के पोलैंड पहुंचते ही, देश के साथ ही यूपी के निर्यातकों में भी उस दौरे को लेकर जबर्दस्त चर्चा रही. निर्यातकों का कहना था, कि अभी तक हर साल देश से 48 हजार करोड़ रुपये से अधिक का आयात और निर्यात कारोबार पोलैंड के साथ होता रहा है. कई ऐसे उत्पाद हैं, जो भारत से पोलैंड को भेजे जाते हैं. वहां से तमाम उत्पादों का आयात भी होता है. अब भारत के साथ ही यूपी के निर्यातक भी मान रहे हैं, कि आने वाले समय में उनके लिए पोलैंड के साथ ही कई अन्य यूरोपीय देशों में भी कारोबार का मौका उन्हें मिल सकेगा.
निर्यातकों के पास फ्री एक्सेस से बिजनेस करने का मौका: इस पूरे मामले पर फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट आर्गेनाइजेशन (फियो) के सहायक निदेशक आलोक श्रीवास्तव ने बताया, कि पोलैंड के साथ भारत के हमेशा मजबूत रिश्ते रहे हैं. 45 सालों बाद पीएम मोदी ने पोलैंड पहुंचकर रिश्तों को और अधिक संबल दे दिया. इससे भारत और पोलैंड के बीच व्यापारिक रिश्तों को भी मजबूती मिलेगी. उन्होंने कहा, कि मौजूदा समय में भारत पोलैंड से 33 हजार करोड़ रुपये के उत्पादों का निर्यात कर रहा है, जबकि 14770 करोड़ रुपये के उत्पादों का आयात साल 2023-24 में हुआ.