अयोध्या: राम मंदिर में तैनात रामलला के पुजारियों को ड्रेस कोड लागू हो गया है. गुरुवार से मंदिर में प्रवेश के पहले पुजारी पीली चौबंदी, सफेद धोती पहनने लगे हैं. 14 पुजारी प्रतिदिन रामलला की सेवा कर रहे है. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के द्वारा 10 नए पुजारी तैनात किए जाने के बाद ड्रेस कोड लागू की जाने का निर्णय लिया था.
राम मंदिर में सात-सात पुजारी को दो शिफ्ट में लगाया गया है. आरती पूजन के बाद तैनात पुजारी विभिन्न मन्त्रों का पारायण भी करेंगे. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के मुताबिक, राम मंदिर में रामलला के पूजन की अपनी अलग परम्परा बनाई गई है. इसके तहत पुजारियों के लिए कुछ नियम रखे गए हैं.
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के द्वारा राम मंदिर में पुजारी के एंड्रॉयड फोन को भी प्रतिबंधित कर दिया है. पुजारियों को गर्भगृह में जाने के दौरान बाहर रखे लॉकर में अपने मोबाइल को जमा करना होगा. पूजन अर्चन और ड्यूटी के दौरान कोई भी पुजारी फोन पर बात नहीं कर सकेगा. मंदिर के गर्भगृह से संबंधित कोई भी जानकारी को किसी अन्य व्यक्ति से शेयर नहीं किया जाएगा. इसके लिए सभी पुजारी से बाकायदा शपथ पत्र लिया गया है.
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंद देवगिरी के मुताबिक, अन्य मंदिरों की परंपरा के अनुरूप राम मंदिर में विराजमान भगवान बाल स्वरूप हैं. इसलिए इस मंदिर में सभी मंदिरों से अलग हटकर नई नियमावली को तैयार किया गया है. इस नियमावली के तहत भगवान का बालक रूप में पूजा अर्चन किया जा रहा है. तैनात पुजारियों को भी इसी नियमावली के अंतर्गत काम करना होगा.
यह भी पढ़ें: राम मंदिर के साथ बन रहे 18 अन्य मंदिर, ट्रस्ट ने जारी की निर्माण की तस्वीरें
यह भी पढ़ें: राम मंदिर में प्रतिष्ठा द्वादशी पर पीएम मोदी के आने की संभावना, दुकानों को सजाएंगे सभी व्यापारी