बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'PM मोदी को बिहार के लोगों से है लगाव, इसीलिए पटना में करेंगे रोड शो', जीतन राम मांझी - pm Modi road show in Patna - PM MODI ROAD SHOW IN PATNA

Jitan Ram Manjhi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार में दो दिनों के प्रवास पर आने वाले हैं. उनके बिहार प्रवास को लेकर जहां सियासी पारा गर्म है. इसे राजनीतिक रूप से भी खास माना जा रहा है. पीएम के दौरे को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि पीएम मोदी को बिहार से लगाव है. इसलिए पटना में रोड शो करेंगे.

पटना में पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी
पटना में पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 9, 2024, 4:18 PM IST

पटना में पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी (ETV Bharat)

पटना: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हम के प्रमुख जीतन राम मांझीने कहा कि लोकसभा चुनाव में तीसरी दफा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय प्रवास पर पटना आ रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दो दिवसीय पटना रैली पर कहा कि पीएम मोदी को बिहार से गहरा लगाव है. बिहार उनके लिए पसंदीदा जगह है. यह पिछड़ा राज्य है, ऐसे में पीएम बिहार की परिस्थिति को जानना चाहते हैं.

पीएम मोदी को बिहार से लगाव है: जीतन राम मांझी ने कहा कि तीन चरण के चुनाव हुए हैं. उसमें एनडीए गठबंधन को जनता का अपार समर्थन मिला है. इसलिए यह लोग कुछ भी कर ले किसी भी तरह का बयान दे दे कोई फर्क नहीं पड़ता है. हिंदुओं की घटती संख्या के रिपोर्ट पर पूर्व सीएम जीतनराम मांझी ने कहा कि यह पर्सनल बातें हैं. इसमें धर्म को आगे नहीं करना चाहिए.

देश मोदी के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है: देश में इंडिया गठबंधन के नेता अनाप-सनाप बयानबाजी कर रहे हैं लेकिन, उससे कोई फायदा होने वाला नहीं है. देश की जनता जानती है कि देश मोदी जी के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है पूरे विश्व में भारत का नाम हो रहा है. ऐसी हालत में जनता किसी भी परिस्थिति में एनडीए गठबंधन को ही साथ देने का काम कर रही है.

"इंडिया गठबंधन के नेता कुछ से कुछ बयान बाजी कर रहे हैं लेकिन उससे कोई फायदा होने वाला नहीं है. पूरे विश्व में भारत का नाम हो रहा है. जनता किसी भी परिस्थिति में एनडीए गठबंधन को ही साथ देने का काम कर रही है. पीएम मोदी एकबार फिर प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं. एनडीए गठबंधन को जनता का अपार समर्थन मिला है."- जीतन राम मांझी पूर्व मुख्यमंत्री

12 मई को पटना में पीएम का रोड शो: बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 मई को बिहार की राजधानी पटना में रोड शो करेंगे. इसके बाद 13 तारीख को हाजीपुर, मुजफ्फरपुर और छपरा में सभा को संबोधित करने की संभावना है. यह तय है कि बिहार प्रवास के दौरान उनके निशाने पर राजद के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव होंगे. भाजपा के नेताओं का दावा है कि बिहार में किसी भी प्रधानमंत्री की होने वाले इस पहले रोड शो में बड़ी संख्या में लोग स्वागत में सड़कों पर उतरेंगें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details