धनबादः चार फरवरी को पीएम मोदी का धनबाद दौरा निर्धारित था. पीएम धनबाद में सिंदरी हर्ल कारखाना का लोकार्पण करने वाले थे और जनसभा को भी संबोधित करने वाले थे, लेकिन फिलहाल अपरिहार्य कारणों से पीएम मोदी का धनबाद दौरा स्थगित हो चुका है. वहीं पीएम मोदी के कार्यक्रम स्थगन होने की सूचना मिलते ही बीजेपी कार्यकर्ताओं में निराशा है. वहीं पीएम मोदी के कार्यक्रम स्थगन की जानकारी धनबाद विधायक राज सिन्हा ने दी है.
बीजेपी कार्यकर्ता जुटे थे तैयारियों मेंःबताते चलें कि पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर बीजेपी के कार्यकर्ता जोर-शोर से तैयारियों में जुटे थे. वहीं जिला प्रशासन भी व्यवस्था बनाने के लिए रेस था. लेकिन मंगलवार को पीएम का कार्यक्रम रद्द होने की जानकारी मिली. ज्ञात हो कि इसके पूर्व भी दो बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम तय किया गया था और दोनों बार कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया था.
सिंदरी हर्ल कारखाना का उद्घाटन करने वाले थे पीएमः इस संबंध में धनबाद विधायक विधायक राज सिन्हा ने कहा कि पीएम के कार्यक्रम की स्थगित होने की सूचना मिली है. कार्यक्रम किस वजह से स्थगित हुई है, फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं है. बताते चलें कि पीएम मोदी चार फरवरी को सिंदरी हर्ल कारखाना का उद्घाटन करने वाले थे. इसके साथ ही बरवाअड्डा हवाई अड्डे पर पीएम मोदी जनसभा को भी संबोधित करने वाले थे. पीएम के कार्यक्रम को लेकर पार्टी के कार्यकर्ता सक्रिय थे.
पीएम के आगमन की सूचना पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने भी सिंदरी हर्ल कारखाना का निरीक्षण किया था. साथ ही बरवाअड्डा हवाई अड्डा में भव्य पंडाल का निर्माण किया जा रहा था. जहां चार लाख लोगों के बैठने का इंतजाम किया गया था. विधायक राज सिन्हा लगातार पंडाल निर्माण का जायजा ले रहे थे. जिला प्रशासन की टीम भी तैयारियों में जुटी थी.