पीएम नरेंद्र मोदी ने LIC 'बीमा सखी योजना' का शुभारंभ किया साथ ही महाराणा प्रताप बागवानी विश्वविद्यालय के मुख्य परिसर की आधारशिला भी रखी.
Haryana Live: पीएम नरेंद्र मोदी ने किया 'बीमा सखी योजना' का शुभारंभ, रेखा शर्मा होंगी राज्यसभा चुनाव में बीजेपी की उम्मीदवार, कल भी दिल्ली कूच नहीं करेंगे- सरवन सिंह पंधेर - PM MODI IN HARYANA
Published : Dec 9, 2024, 6:26 AM IST
|Updated : Dec 9, 2024, 3:45 PM IST
चंडीगढ़: हरियाणा की कई ऐसी बड़ी खबरें हैं, जिनका जानना आपके लिए बेहद जरूरी है. हरियाणा की हर बड़ी खबरों को जानने के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहें. यहां आपको एक क्लिक में सबसे सटीक जानकारी मिलेगी.
LIVE FEED
'बीमा सखी योजना' का शुभारंभ
एक हैं तो सेफ हैं के मंत्र को हरियाणा ने अपनाया - मोदी
पीएम मोदी ने मंच से बोलते हुए कहा कि मैं पूरे हरियाणा को और यहां के देशभक्त लोगों को राम-राम करता हूं. हरियाणा ने एक हैं तो सेफ हैं के मंत्र को जिस तरह अपनाया है, वो पूरे देश के लिए एक उदाहरण बन चुका है. हरियाणा में नायब सिंह सैनी की सरकार को बने अभी कुछ हफ्ते ही हुए हैं, लेकिन इस सरकार की तारीफ पूरे देश में की जा रही है.
पीएम मोदी का कार्यक्रम लाइव देखने के लिए क्लिक करें - PM MODI LIVE IN PANIPAT
गीता की धरती को प्रणाम करता हूं - मोदी
पीएम मोदी ने मंच से बोलते हुए कहा कि आज का दिन काफी ज्यादा ख़ास है. आज महिला विकास की दिशा में भारत एक और बड़ा मजबूत कदम उठा रहा है. आज का दिन और भी कई वजहों से ख़ास है. आप ध्यान देंगे तो आज 9 तारीख है. शास्त्रों में 9 अंक को काफी ज्यादा शुभ माना जाता है. 9 अंक नव दुर्गा की नौ शक्तियों से जुड़ा हुआ है. हम सब हर साल शक्ति की उपासना करते हैं. आज का दिन भी नारी शक्ति की उपासना करने जैसा ही है। आज 9 दिसंबर को ही देश में संविधान सभा की पहली बैठक हुई थी. ऐसे समय में जब देश संविधान के 75 वर्ष का महोत्सव मना रहा है, विश्व को नीति और धर्म का ज्ञान देने वाली महान हरियाणा की इस धरती पर आज के दिन आना और भी ज्यादा सुखद अनुभव है. इस समय कुरुक्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव भी चल रहा है. मैं गीता की इस धरती को प्रणाम करता हूं.
पीएम मोदी का कार्यक्रम लाइव देखने के लिए क्लिक करें - PM MODI LIVE IN PANIPAT
पीएम मोदी हरियाणा की धरती से दे रहे सौगात - नायब सिंह सैनी
हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने पानीपत में मंच से बोलते हुए कहा कि आप सबकी तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पानीपत की भूमि पर स्वागत है. हरियाणा त्याग, धैर्य, और सेवा का संदेश देने वाली धरती है. 2015 में पानीपत से ही पीएम मोदी ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान की नींव रखी थी जो देशव्यापी आंदोलन बन गया था और इस अभियान से लिंगानुपात बेहतर हुआ. हरियाणा में अब लिंगानुपात की दर 871 से सुधरकर 916 हो गई है. आज पीएम मोदी दूसरी सौगात देश की बहनों को हरियाणा की धरती से दे रहे हैं. इसके लिए मैं पीएम मोदी का आभार प्रकट करता हूं. ये योजना और महिलाओं के कल्याण और उत्थान की अन्य सभी योजनाएं पीएम मोदी के सोच का परिणाम हैं. उन्होंने आगे कहा कि हरियाणा में 5 लाख लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य रखा गया है.अब तक एक लाख से अधिक लखपति दीदी हरियाणा में बना दी गई है. वहीं हरियाणा में 5 हजार ड्रोन दीदी बनाईं जा चुकी हैं. बेटियों को शिक्षित करने के लिए हर 20 किलोमीटर पर कॉलेज खोले गए हैं.
पीएम मोदी का कार्यक्रम लाइव देखने के लिए क्लिक करें - PM MODI LIVE IN PANIPAT
पीएम मोदी पानीपत से LIVE
पीएम मोदी का कार्यक्रम लाइव देखने के लिए क्लिक करें - PM MODI LIVE IN PANIPAT
पानीपत पहुंचे पीएम नरेन्द्र मोदी
प्रधानमंत्री पीएम नरेन्द्र मोदी पानीपत पहुंच गये हैं. वे थोड़ी देर में बीमा सखी योजना का उद्घाटन करेंगे. इस मौके पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी, राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय, केन्द्रीय मंत्री मनोहर लाल समेत वरिष्ठ नेता मौजूद हैं.
कल भी किसानों का दिल्ली कूच नहीं होगा
किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने शंभू बॉर्डर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए बीजेपी नेताओं पर निशाना साधा. पंधेर ने कहा कि 'सरकार अपने आप में कन्फ्यूज नजर आ रही है. हर नेता अलग अलग बयान दे रहा है. केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल कह रहे हैं कि किसानों को दिल्ली जाने से रोका नही जा रहा तो नायब सैनी कह रहे हैं कि आपके पास दिल्ली जाने की परमीशन नही है. अनिल विज ने कहा है कि अगर ऐसे आएंगे तो पुलिस ऐसे ही स्वागत करेगी. किसानों व किसान खेत मजदूर के साथ दुश्मन देश जैसा सलूक किया जा रहा है". पंधेर न कहा कि कल भी दिल्ली कूच नहीं करेंगे. कल बैठक के बाद अगली रणनीति बताएंगे.
बीजेपी के उम्मीदवार की घोषणा
बीजेपी ने हरियाणा से राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार की घोषणा कर दी है. पार्टी ने रेखा शर्मा को अपना उम्मीदवार बनाया है. बीजेपी की केन्द्रीय चुनाव समिति ने इसकी घोषणा की.पूरी खबर पढ़ें
शूभू बॉर्डर खोलने की याचिका पर सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट का इंकार
शंभू बॉर्डर पर हो रहे किसान आंदोलन के मामले पर दाखिल याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई से इंकार कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अदालत इस मामले पर पहले से सुनवाई कर रही है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ये मामला उसके संज्ञान मे है और पहले से एक मामला पेंडिंग है. इस जनहित याचिका में शंभू बॉर्डर समेत हाईवे को खोलने के लिए केंद्र, पंजाब और हरियाणा सरकार को निर्देश देने की मांग की गई है. याचिका में कहा गया है कि इस तरह हाईवे को अवरुद्ध करना लोगों के मौलिक अधिकारों के खिलाफ है साथ ही ये नेशनल हाइवे एक्ट और BNS के तहत भी अपराध है. ऐसे में हाईवे को रोकने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए और सुप्रीम कोर्ट केंद्र, पंजाब और हरियाणा सरकारों को प्रदर्शनकारी किसानों को हाइवे से हटाने के निर्देश जारी करे.
गीता महोत्सव में शामिल होंगे एमपी के सीएम
मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव आज कुरुक्षेत्र में आयोजित गीता महोत्सव में भाग लेने के लिए जा रहे हैं. कुरुक्षेत्र जाने से पहले उन्होंने कहा कि "मुझे खुशी है कि भारत में गीता महोत्सव अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मनाया जा रहा है और हरियाणा सरकार इस आयोजन में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है और मैं भी हमारे सभी पूज्य संतों के साथ उस आयोजन में भाग ले रहा हूं. कुरुक्षेत्र वह स्थान है जहां 5000 साल पहले भगवान ने अर्जुन को कर्मवाद की शिक्षा दी थी. गीता जयंती के पावन अवसर पर मैं देशवासियों को बधाई देता हूं. मध्य प्रदेश सरकार भी गीता महोत्सव मना रही है और इसी तरह के आयोजन लगातार चल रहे हैं."
पानीपत में पीएम के भव्य स्वागत की तैयारियां पूरी
पानीपत:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पानीपत में स्वागत की भव्य तैयारियां की गई है. कार्यक्रम स्थल में सुरक्षा का खास इंतजाम किए गए हैं. साथ ही हर वर्ग के लोगों के बैठने की सुविधा उपलब्ध की गई है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पानीपत आने से पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा- 'देशभर की माताओं-बहनों और बेटियों के सशक्तिकरण के लिए हम प्रतिबद्ध हैं। इसी कड़ी में आज दोपहर बाद करीब 2 बजे हरियाणा के पानीपत में बीमा सखी योजना की शुरुआत का सुअवसर मिलेगा। इस दौरान कई और परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी करूंगा।'
बीजेपी सरकार ने किसानों को धोखा दिया- जयप्रकाश
हिसार से कांग्रेस सासंद जयप्रकाश ने हिसार के रेस्ट हाऊस में कार्यकर्ताओं व लोगों की समस्याए सुनी. इस मौके पर काग्रेस के सांसद जयप्रकाश ने कहा कि कांग्रेस कमेटी की बैठक हो रही है इसमें सब क्लीयर हो जाएगा कि किसके कारण हार हुई. टिकट बंटवारे को लेकर दीपक बाबरिया के बयान जिनमें उन्होंने कहा था कि चौदह टिकट थी जो गलत दी गई थी, इस पर जेपी ने कहा कि टिकटों का वितरण हाई कमान द्वारा किया गया था. कुछ लोगों की कमिया भी थी जिसके कारण ऐसा हुआ है. सांसद ने कहा कि सरकार किसानो के साथ अन्याय कर रही है. उन्होंने कहा कि देश के कृषि मंत्री ने किसानों की तीन मांगे मानी थी परंतु किसानों की मागों को अभी तक पूरा नही किया गया. किसान के साथ धोखा किया गया है.
रोहतक में पुलिस ओर अपराधियों में मुठभेड़
रोहतक में अहले सुबह आज पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गयी. मुठभेड़ में दो बदमाश गंभीर रूप से घायल हो गये जिन्हें रोहतक पीजीआई में भर्ती कराया गया है. पुलिस को सूचना मिली थी कि गोहाना रोड पर कृष्णा डेरी के पास बदमाश जुटे हुए हैं. सूचना मिलने पर पुलिस गयी तो बदमाशों ने फायरिंग कर दी. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में फतेहाबाद के जसबीर और खरखोदा के साहिल को गोली लग गयी. पिछले दिनों रोहतक में बारात में हुए मर्डर में इन अपराधियों का हाथ हो सकता है. पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है.
अंबाला में भीषण सड़क हादसा, तीन युवकों की मौके पर मौत
अंबाला: अंबाला में सोमवार सुबह भीषण सड़क हादसे में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. शाहबाद से आ रही एक कार डिवाइडर पार करके दूसरी ओर ट्रक से जा टकराई. टक्कर में कार सवार तीन युवकों की मौत हो गई. सूचना के बाद पड़ाव थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने तीनों मृतकों के शव को अंबाला कैंट नागरिक अस्पताल भेजा. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.पूरी खबर पढ़ें.
पीएम मोदी का पानीपत दौरा, भव्य स्वागत की तैयारी
पानीपत:पीएम मोदी का आज हरियाणा दौरा है. पानीपत में पीएम के रैली की तैयारियां पूरी हो चुकी है. पीएम मोदी आज पानीपत की धरती से बीमा सखी योजना की शुरुआत करेंगे. इसके साथ ही कटरा एक्सप्रेस वे के एक हिस्से का भी उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा करनाल के महाराणा प्रताप उद्यान विश्वविद्यालय का PM शिलान्यास करेंगे. पीएम मोदी के दौरे के दौरान आमजनों के यातायात को लेकर पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर दिया है. पानीपत में प्रधानमंत्री के भव्य स्वागत की तैयारियों के साथ ही सुरक्षा के भी खास इंतजाम किए गए हैं.पीएम के स्वागत में 2100 महिलाएं यमुना एनक्लेव के पास खड़ी होकर मंगलगीत गाते हुए कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगी. पीएम के साथ वित्त मंत्री निर्मला सितारामण, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल, राव इंद्रजीत, कृष्णपाल गुर्जर भी मौजूद रहेंगे. पूरी खबर पढ़ें.
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार का चंडीगढ़ में विरोध
चंडीगढ़: सनातन सुरक्षा समिति के तत्वावधान में बांग्लादेश में प्रतिदिन हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार और हिंदुओं के नरसंहार को लेकर एक विशाल रोष मार्च निकाला गया. यह रोष प्रदर्शन उन हिंदुओं के लिए किया गया, जिनकी इस समय बांग्लादेश में सुनने वाला कोई नहीं है. प्रतिदिन वहां कई हिंदुओं को मारा जा रहा है. संतों को जबरन यातनाएं दी जा रही है. हिंदुओं की बहन-बेटियों को प्रतिदिन शर्मसार होना पड़ रहा है. इसके विरोध में रविवार को सनातन सुरक्षा समिति के तत्वावधान में चंडीगढ़ सेक्टर 17 फाउंटेन के पास प्लाजा में रोष मार्च निकाला गया. इस प्रदर्शन भाजपा के नेता भी शामिल हुए.
हरियाणा में घने कोहरे और हल्की बारिश में बढ़ा दी ठंड
चंडीगढ़:हरियाणा के कई क्षेत्रों में घना कोहरा छाया रहा. इस बीच कुछ जिलों में छिटपुट बारिश भी हुई. प्रदेश में वेस्टर्न डिस्टर्वेंस एक्टिवेट हो जाने के कारण ठंड में इजाफा हुआ है. पूरी खबर पढ़ें.